Maruti Suzuki New EECO 2023: धमाका करने जल्द आएगी Maruti की नई EECO, अपडेटेड फीचर्स और लुक के साथ शानदार माइलेज, मात्र 5.25 लाख में AC वाली कार। Maruti Suzuki की वैन EECO की भारतीय बाज़ार में अच्छी लोकप्रियता है। Maruti Suzuki ने वर्ष 2010 मे EECO वैन को सबसे पहली बार लॉन्च किया था। तब से लेकर अब तक कम्पनी ने इसका नेक्स्ट जनरेशन माॅडल लॉन्च नहीं किया है, लेकिन अब रिपोर्ट्स के अनुसार यह सामने आया है कि Maruti Suzuki जल्द ही इसका नेक्स्ट जनरेशन माॅडल लॉन्च करने वाली है। हालाँकि कम्पनी ने इससे जुड़ी कोई भी आधिकारिक जानकारी नहीं दी है। आज हम आपको नए मॉडल मे क्या अपग्रेड होने वाला है, इसकी जानकारी देने वाले हैं।
ये भी पढ़े- Mahindra Thar का वही अंदाज अब मात्र 10 लाख में, लाजवाब फीचर्स और कतई जहर लुक के साथ हो रही धड़ाधड़ बुकिंग
Maruti Suzuki New EECO के लुक और डिज़ाइन में किया गया बदलाव
अपडेटेड EECO मे लाइटिंग के मामले में काफी बदलाव होंगे, इसमें नए एलईडी हेडलैम्प और टैललाइट जोड़ी जाएगी, इसके अलावा आगे और पीछे के बम्पर मे अपग्रेड होगा। साथ ही इस बार EECO मे ग्राहको को नए कलर ऑप्शन भी देखने को मिलेंगे। अपग्रेड के साथ कैबिन को भी काफी ज्यादा आरामदायक बनाया जाएगा।
Maruti Suzuki New EECO के पॉवरट्रेन इंजन की हम बात करे तो
EECO अपडेटेड वर्जन मे 1.2-लीटर K-सीरीज डुअल जेट डुअल VVT पेट्रोल इंजन मिलता है, जो कि 89BHP की पावर के साथ 113Nm का अधिकतम टॉर्क जनरेट करने मे सक्षम है। ट्रांसमीशन के लिए 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स मिलता है। साथ ही यह इंजन BS6 RDE नॉर्म्स को भी फोलो करती है।
Maruti Suzuki New EECO का माइलेज
वही माइलेज की बात की जाए तो, 16.11 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देती है। वही CNG मे तो, 21.8 किलोमीटर प्रति किलोग्राम का माइलेज देने मे सक्षम है। माइलेज के साथ दमखम रखने वाले फीचर्स और साथ में नया धांसू लुक भी देखने को मिल सकता है जैसे कि आप फोटो में देख रहे हैं यह फोटो लीक हुई है जिसके चलते आपको यह बताई जा रही है।
ये भी पढ़े- XUV700 को टेंशन देने आ रही है Toyota की धांसू SUV, ADAS फीचर्स और स्टाइलिश लुक के साथ धाकड़ इंजन से उड़ाएगी Tata के…
सेफ्टी फीचर्स के साथ AC वाली Maruti Suzuki New EECO
सुरक्षा के मामले में काफी अपग्रेड किया जाएगा। साथ ही EECO मे Maruti Suzuki की S-Presso और Celerio जैसी कारें मे मिलने वाले फीचर्स मिलेंगे। AC कंट्रोल मे भी काफी अपग्रेड देखने को मिलेगा। साथ ही इसमें 60 लीटर का बड़ा कार्गो स्पेस भी मिलेगा। इको का नेक्स्ट जनरेशन मॉडल इनोवा को टक्कर दे सकता है साथ में बोलेरो की पानी पिला सकता है। मार्केट में इसके आते ही सेवन सीटर वैरीअंट गाड़ियों की बिक्री में फेरबदल हो सकता है क्योंकि कई सारे अपडेटेड फीचर्स के साथ आ सकती है।
जानिए कब होगी लांच New EECO
हालांकि कंपनी ने अभी तक इसकी कोई पुष्टि नहीं की गई है की मारुति इको का नेक्शन जनरेशन मॉडल कब लांच होगा। टेस्टिंग के दौरान दिखाई दी इसकी पहली झलक, और मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक जानकारी मिली है कि मारुति इको का जल्द ही नया मॉडल लॉन्च करने जा रही है जिसका लुक पुराणी ईको से काफी अलग होगा और फीचर्स भी अपडेटेड होंगे।
<p>The post धमाका करने जल्द आएगी Maruti की नई EECO, अपडेटेड फीचर्स और लुक के साथ शानदार माइलेज, मात्र 5.25 लाख में AC वाली कार first appeared on Gramin Media.</p>