Maruti Fronx Luxury SUV: Maruti की Luxury SUV से उठा पर्दा, क्रीम फिनिश लुक और लक्ज़री फीचर्स के साथ देगी Creta को टक्कर, मात्र 8 लाख में मजे ही मजे। अभी मारुति ने अपनी इस कार की कीमत की घोषणा नहीं की है लेकिन माना जा रहा है कि इसकी कीमत 8-11 लाख रूपये एक्स-शोरूम के बीच में देखने को मिल सकती है.
ये भी पढ़े- Tata भी झुककर सलामी देगा Maruti की न्यू Swift Sport को, Sporty लुक और 210km की टॉप स्पीड के साथ 35 का शानदार माइलेज
Maruti Fronx क्रॉसओवर से उठा पर्दा जल्द दिखेगी मार्केट में
हाल ही में देश में हुए ऑटो एक्सपो 2023 में मारुति सुजुकी ने अपनी फ्रोंक्स क्रॉसओवर से पर्दा उठाया था. इस कार की बुकिंग सिर्फ 11,000 रूपये के बुकिंग अमाउंट पर की जा सकती है. अब तक कंपनी को इस कार के लिए 5,500 यूनिट्स की बुकिंग्स मिल चुकी हैं. मारुति इस कार को अप्रैल में लॉन्च करेगी और अपने नेक्सा स्टोर के जरिए रिटेल करेगी.
Maruti Fronx का क्रीम फिनिश लुक और डिज़ाइन
सुजुकी फ्रोंक्स कार की डिजाइन की बात करें तो, इस नई क्रॉसओवर में क्रोम फिनिश के साथ नई ग्रिल देखने को मिलती है जो इसे काफी अपीलिंग लुक देती है. इसके अलावा इसमें एलईडी हेडलैंप्स के साथ एलईडी डीआरएल, क्रोम के साथ फ्रंट और बैक बंपर, सिल्वर कलर साइड प्रोफाइल के साथ रूफ रेल्स, ड्यूल टोन ओआरवीएम और 16-इंच के अलॉय-व्हील्स का भी इस्तेमाल किया जाएगा.
Maruti Fronx के लक्ज़री फीचर्स के बारे में
इस कार के इंटीरियर की बात करें तो, इसमें ड्यूल टोन थीम के साथ सिल्वर कलर मेटल फिनिश देखने को मिलता है और साथ ही अन्य कई फीचर्स इसके इंटीरियर में दिए गए हैं. जिसमें 9-इंच का स्मार्ट प्ले प्रो+ टचस्क्रीन इंफोमेंट सिस्टम, कंट्रोलिंग फीचर्स के साथ 3 स्पोक स्टीयरिंग व्हील, हेड-अप डिस्प्ले, चौकोर एयर वेंट्स, वायरलेस चार्जर और 360 डिग्री कैमरा भी इस कार के इंटीरियर में मिलते हैं.
ये भी पढ़े- Tata से भिड़ने आ रही है Maruti की नई Alto K10, अपडेटेड फीचर्स और Premium लुक के साथ 31 का शानदार माइलेज, देखे कीमत…
Maruti Fronx के धांसू इंजन के बारे में
इस कार में कंपनी ने दो इंजन विकल्प ऑफर किए हैं. पहला 1.2 लीटर डुअलजेट पेट्रोल इंजन और दूसरा 1.0 लीटर बूस्टरजेट पेट्रोल इंजन और ये दोनों क्रमशः 89bhp की पावर और 113Nm का टॉर्क जेनरेट करने में सक्षम है. इस इंजन को 5 स्पीड मैन्युअल और ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के जोड़ा गया है और वहीं दूसरा 99bhp की पावर और 147Nm का टॉर्क जेनेट कर सकता है. जिसे 5-स्पीड मैनुअल और 6-स्पीड आटोमेटिक टॉर्क कनवर्टर के साथ कंपनी ने जोड़ा है.
Maruti Fronx में मिलेगे 5star रेटिंग वाले सेफ्टी फीचर्स
इस कार में कंपनी ने कई सेफ्टी फीचर्स दिए हैं. इनमें हिल होल्ड असिस्ट (HHA), जेटा और अल्फा वेरिएंट्स में 6 एयरबैग, ABS के साथ EBD ब्रेक असिस्ट और आइसोफिक्स भी जैसे फीचर्स शामिल हैं. मारुति सुजुकी फ्रोंक्स अप्रैल में लॉन्च के बाद इसकी टक्कर मारुति की ही ब्रेज्जा सहित हुंडई वेन्यू, किआ सोनेट, टाटा नेक्सन, महिंद्रा एक्सयूवी300, निसान मैग्नाइट और रिनॉल्ट काईगर जैसी कारों से होने वाली है.
Maruti Fronx में मिलेंगे 9 कलर ऑप्शन
मारुति ने अपनी इस क्रॉसओवर कार को 9 कलर स्कीम के साथ लॉन्च करेगी. इसमें 6-सिंगल कलर विकल्प, जिनमें नेक्सा ब्लू, आर्कटिक वाइट, आपुलेंट रेड, ग्रैंडेयर अर्थेन ब्राउन और स्प्लेंडिड सिल्वर जैसे कलर शामिल हैं. वहीं ड्यूल टोन कलर ऑप्शन के रूप में 3-ड्यूल कलर-टोन दिए जाएंगे, जिसमें अर्थेन ब्राउन के साथ ब्लूइश ब्लैक, आपुलेंट रेड के साथ ब्लूइश ब्लैक और स्प्लेंडिड सिल्वर के साथ ब्लूइश ब्लैक कलर विकल्प के साथ बाजार में उतारा जाएगा.
<p>The post Maruti की Luxury SUV से उठा पर्दा, क्रीम फिनिश लुक और लक्ज़री फीचर्स के साथ देगी Creta को टक्कर, मात्र 8 लाख में मजे ही मजे first appeared on Gramin Media.</p>