Maruti Suzuki EECO 2023 : Maruti की 7 सीटर नई EECO अब Luxury लुक में बनी मिडिल क्लास परिवारों की पहली पसंद, बेहतरीन लुक और दमदार इंजन के साथ मार्केट में जल्द करेंगी ग्रेट एंट्री। देश की सबसे बड़ी कंपनी मारुति सुजुकी इंडिया ने अपनी सबसे सस्ती EECO को नए इंजन के साथ लॉन्च करने जा रही है। maruti EECO में बेहतरीन फीचर्स के साथ दमदार माइलेज भी दिया जा सकता है।
मारुति सुजुकी ईको के बेहतरीन लुक की डिटेल
Maruti Suzuki EECO वैन एक नए स्टीयरिंग व्हील और डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर के साथ देखने को मिल सकती है। Maruti eeco में रिक्लाइनिंग फ्रंट सीट्स, बैटरी सेवर फंक्शन के साथ डोम लैंप और एयर-कंडीशनिंग के लिए नए रोटरी कंट्रोल्स जैसी खुबिया देखने को मिलती है। मारुति suzuki EECO में बेहतरीन लुक देखने को मिलता है।
ये भी पढ़िए – Bajaj CT 125X के चार्मिंग लुक ने मार्केट में मचाया धमाल, किफायती कीमत में मिलेंगे फाडू फीचर्स और दमदार माइलेज से Shine को चटाएंगी धूल
मारुति सुजुकी ईको के सेफ्टी फीचर्स की जानकारी
Maruti EECO 2023 में इंजन इमोबिलाइजर, इल्युमिनेटेड हैजर्ड स्विच, डुअल एयरबैग, ईबीडी के साथ एबीएस, स्लाइडिंग डोर्स और विंडो के लिए चाइल्ड लॉक और रिवर्स पार्किंग सेंसर को शामिल किया जा सकता है। Maruti suzuki ईको के अंदर की तरफ, इसमें ड्राइवर-फोकस्ड कंट्रोल, रिक्लाइनिंग फ्रंट सीट, केबिन एयर फिल्टर और नई बैटरी-सेवर फ़ंक्शन जैसे फीचर्स को शामिल किया जा सकता है।
मारुति सुजुकी ईको के पॉवरफुल इंजन की डिटेल्स
Maruti सुजुकी Eeco में पॉवरफुल इंजन का इस्तेमाल किया गया है। मारुति सुजुकी EECO में 1.2-लीटर एडवांस्ड K-सीरीज डुअल जेट, डुअल विविटी इंजन को शामिल किया जा सकता है। यह ज्यादा शक्तिशाली और ज्यादा ईंधन-कुशल इंजन है। यह इंजन 6000 आरपीएम और 80.76 PS पावर और 3000 आरपीएम पर 104.4 Nm का टॉर्क जेनरेट करने में सक्षम है।
मारुति सुजुकी ईको में इतना मिलेंगा माइलेज
माइलेज की बात करे तो Maruti suzuki EECO में पेट्रोल वर्जन 25 ज्यादा ईंधन कुशल इंजन दिया गया है। मारुती सुज़की eeco में यह इंजन 20.20 kmpl तक का माइलेज देने में सक्षम है। maruti suzuki eeco एस-सीएनजी वर्जन 29 प्रतिशत ज्यादा ईंधन दक्षता का दावा करता है और 27.05 km/kg तक का माइलेज देने में सक्षम है।
ये भी पढ़िए – Thar की हवा टाइट करने आ रही Maruti की 5 Door Jimny, पॉवरफुल इंजन और लाजवाब फीचर्स के साथ मार्केट में मचाएंगी भौकाल
मारुति सुजुकी ईको के नए वेरियंट की जानकारी
वेटियंट की बात करे तो Maruti Suzuki EECO वैन में सॉलिड व्हाइट, मैटेलिक सिल्की सिल्वर, मैटेलिक ब्रिस्क ब्लू , पर्ल मिडनाइट ब्लैक और मैटेलिक ग्लिस्टेनिंग ग्रे कलर ऑप्शन देखने को मिल सकते है। Maruti EECO में कार्गो पेट्रोल वेरिएंट में एक फ्लैट कार्गो फ्लोर है जो कार्गो स्पेस को 60 लीटर तक बढ़ा सकता है। मरूई Suzuki EECO में 5-सीटर, 7-सीटर, कार्गो, टूर और एम्बुलेंस विकल्पों सहित 13 वेरिएंट के ऑप्शन देखने को मिल सकते है।