Maruti Suzuki EECO : आम आदमी की पहली पसंद आ रही Maruti की 7 सीटर EECO, कमाल के फीचर्स और 26kmpl माइलेज के साथ बड़ी से बड़ी SUV को देंगी मात। भारतीय बाजार में मारुति सबसे अधिक कारों की बिक्री करने वाली कंपनी में से एक है। मारुति सुजुकी ईको, एक ऐसा नाम रहा है, जो हमेशा भारत में सबसे ज्यादा बिकने वाले ब्रांड्स में शामिल रहा है। मारुति सुजुकी Eeco एक प्रीमियम एमपीवी है। Maruti Suzuki EECO में नए फीचर्स के साथ दमदार माइलेज देखने को मिलता है।
मारुति सुजुकी इको एमपीवी के इंटीरियर लुक की जानकारी
Maruti EECO में बेहतरीन लुक देखने को मिलता है। Maruti Suzuki ने EECO के इंटीरियर में भी नए बदलाव देखने को मिलते है। Maruti Eeco में एक नए स्टीयरिंग व्हील और डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर के साथ eeco में रिक्लाइनिंग फ्रंट सीट्स, बैटरी सेवर फंक्शन के साथ डोम लैंप और एयर-कंडीशनिंग के लिए नए रोटरी कंट्रोल्स जैसी खूबिया देखने को मिलती है।
ये भी पढ़िए – TVS Apache के स्पेशल एडिशन ने Pulsar, Xtreme का किया पत्ता कट, कम कीमत में लाजवाब फीचर्स और ज्यादा माइलेज के साथ दिलो पर किया राज
मारुति सुजुकी इको एमपीवी में पॉवरफुल इंजन दिया है
maruti Suzuki eeco एमपीवी में पॉवरट्रेन इंजन देखने को मिलता है। Maruti EECO में 1197 CC का 1.2 लीटर पेट्रोल इंजन शामिल किया गया है। यह इंजन 81ps की पावर और 104.4 nm का पीक टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है। Maruti Suzuki EECO के इस इंजन के साथ 5 स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन गियरबॉक्स का सपोर्ट देखने को मिल सकता है।
मारुति सुजुकी इको एमपीवी के माइलेज की डेटल्स
माइलेज की बात की जाये तो Maruti सुजुकी EECO के पेट्रोल इंजन के साथ 19.71 kmpl तक का माइलेज देने में सक्षम है। इसके साथ ही मारुति सूखी EECO के CNG वेरियंट में 26.78 km/kg तक का माइलेज देखने को मिलता है। Maruti EECO के चार ट्रिम्स मार्केट में उपलब्ध है। जिसमें पहला 5 सीटर स्टैंडर्ड, दूसरा 5 सीटर एसी, तीसरा फाइव सीटर एसी सीएनजी और चौथा 7 सीटर स्टैंडर्ड शामिल किये गए है।
ये भी पढ़िए – मार्केट में तबाही मचाने आ रहा Yamaha का धांसू स्कूटर, दमदार फीचर्स और बेहतरीन माइलेज से Activa को लगेगा 440 वॉट का झटका
मारुति सुजुकी इको एमपीवी में स्टैंडर्ड सेफ्टी फीचर्स ऐड किये गए है
सेफ्टी फीचर्स की बात की जाये तो Maruti Suzuki EECO एमपीवी में डिजिटलाइज्ड स्पीडोमीटर, एसी के लिए रोटरी डायलर, रिक्लाइनिंग फ्रंट सीट, मैनुअल एसी, 12 वोल्ट का चार्जिंग सॉकेट, फ्रंट सीट्स पर डुअल एयरबैग्स, EBD के साथ एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम, फ्रंट सीट बेल्ट रिमाइंडर, स्पीड अलर्ट, रियर पार्किंग सेंसर जैसे जबरदस्त सेफ्टी फीचर्स को शामिल किया जा सकता है।