New Maruti Suzuki Ertiga MPV : Maruti जल्द लांच करेंगी Ertiga का Facelift मॉडल, अमेजिंग लुक के साथ तूफानी फीचर्स और दमदार माइलेज से Innova को करेंगी धराशायी। Maruti Ertiga का नया लुक रिवील होने जा रहा है। देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी Maruti Suzuki अपनी इस नई 7 सीटर ertiga लॉन्च करने वाली है। Maruti अर्टिगा एमपीवी सबकी पहली पसंद बन गई है। Maruti Ertiga एमपीवी में जबरदस्त फीचर्स के साथ शानदार माइलेज देखने को मिल सकता है। आइये जानते है इसके स्पेसिफिकेशन के बारे में।
मारुती सुजुकी अर्टिगा एमपीवी के बेहतरीन लुक की डिटेल्स
Maruti Suzuki Ertiga MPV के इंटीरियर में भी नए बदलाव देखने को मिलते है। Maruti Suzuki Ertiga एमपीवी में हाइब्रिड टेक्नोलॉजी वाला पेट्रोल इंजन देखने को मिलता है। जिससे इसका माइलेज काफी बढ़ने वाला है। Maruti Ertiga एमपीवी के फ्रंट ग्रील बंपर और व्हील कवर को बदला जा सकता है। maruti ertiga mpv में केबिन के अंदर डैशबोर्ड और सीटों में मैटेलिक टीक वुड टच जैसी खूबिया देखी जा सकती है।
ये भी पढ़िए – Bajaj Pulsar के चार्मिंग लुक ने ऑटो सेक्टर में मचाया भूचाल, तूफानी फीचर्स और दमदार इंजन के साथ Apache का करेंगी पत्ता कट
मारुती सुजुकी अर्टिगा एमपीवी में धमाकेदार फीचर्स दिए गए है
फीचर्स की बात की जाये तो Maruti Suzuki Ertiga MPV नए मॉडल में 360 डिग्री सराउंडेड व्यू कैमरा और 9 इंच का टच स्क्रीन Multimedia डिस्प्ले दिया जा सकता है। मारुति ertiga एमपीवी में 9 इंच का टच स्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम, 7 इंच टचस्क्रीन यूनिट जैसे जबरदस्त फीचर्स देखने को मिल सकते है।
मारुती सुजुकी अर्टिगा एमपीवी में फाडू सेफ्टी फीचर्स दिए गए है
सेफ्टी फीचर्स की बात की जाये तो Maruti Suzuki Ertiga में वॉइस कमांड और कनेक्टेड का टेक्नोलॉजी फीचर्स दिए जा सकते है। Maruti Ertiga में कनेक्टेड कार के कारण इसमें गाड़ी की ट्रैकिंग, टो वे अलर्ट और ट्रैकिंग, जिओ फेंसिंग, ओवर स्पीडिंग अलर्ट और रिमोट फंक्शन जैसे एडवांस सेफ्टी फीचर्स शामिल किये जा सकते है।
ये भी पढ़िए – Hyundai की 7 सीटर नई Alcazar आ रही किलर लुक में, अपडेटेड फीचर्स और दमदार इंजन के साथ Fortuner को करेंगी चकनाचूर
मारुती सुजुकी अर्टिगा एमपीवी के पॉवरफुल इंजन की जानकारी
पॉवरफुल इंजन की बात की जाये तो Maruti Suzuki Ertiga MPV में 1.5 लीटर का 4 सिलेंडर नेचुरल एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन शामिल किया जा सकता है। मारुती सुजुकी अर्टिगा में नया 5-स्पीड मैनुअल गियर बॉक्स और पुराने वर्जन के 4-स्पीड ऑटो ट्रांसमिशन के मुकाबले नया 6-स्पीड ऑटो ट्रांसमिशन सपोर्ट दिया गया है। मारुती सुजुकी अर्टिगा mpv का यह इंजन 100 बीएचपी की अधिकतम पॉवर और 136 न्यूटन मीटर का पीक टॉर्क जेनरेट करने में सक्षम है।