Mahindra Bolero: Mahindra के वा रे न्यारे करने वाली Bolero नए अवतार में मचा रही तहलका, एडवांस्ड फीचर्स के साथ सस्ती कीमत में Thar वाली फीलिंग। महिंद्रा एंड महिंद्रा कंपनी भारत में जल्द ही एक शानदर 9 सीटर एसयूवी पेश करने वाला है। मिली जानकारी के अनुसार यह एसयूवी Mahindra Bolero Neo हो सकती है आइये जानते है इस एसयूवी के बारे में और अधिक गहराई से..
यह भी पढ़े:- I Phone के लुक में हसीनाओं को दीवाना बनाने जल्द आ रहा है Nokia का धासु फोन, मिलेंगा 108MP कैमरा और 8000mAh की बैटरी
Mahindra Bolero Neo Plus: महिंद्रा इंडियन मार्केट में धमाका करने वाला है। जल्द ही वह अपनी सबसे ज्यादा बिकने वाली बोलेरो का नया वर्जन महिंद्रा बोलेरो निओ प्लस बाजार में उतारेगा। हालांकि कंपनी की तरफ से अभी इस कार के फीचर्स और कीमत के बारे में कोई जानकारी शेयर नहीं की गई है। लेकिन पिछले कुछ माह में कई मौकों पर सड़क पर इसकी टेस्टिंग होते हुए कार की एक झलक दिखी है।
इस डिज़ाइन और लुक में लॉन्च करेंगा अपनी नई एसयूवी
इससे एसयूवी के डिजाइन के बारे में स्पष्ट जानकारी मिल रही है. इसका डिजाइन और एक्सटीरियर लगभग Bolero Neo के जैसा ही है, हालांकि ज्यादा सीटों के लिए व्हीलबेस को बढ़ाया गया है. एसयूवी का साइड प्रोफाइल सात-सीटर संस्करण के समान है. लेकिन पास से देखने पर लम्बी रियर क्वार्टर ग्लास, बड़ा टेललाइट क्लस्टर, ज्यादा घुमावदार टेलगेट, और नया रियर बम्पर नजर आता है.
महिंद्रा बोलेरो निओ प्लस इंजन (Mahindra Bolero Neo Plus Engine)
Mahindra Bolero Neo Plus की सबसे बड़ी खासियत है कि यह लॉन्ग रूट 9 सीटर कार है। इसका व्हीलबेस पुरानी बोलेरो से थोड़ा बड़ा है। हालांकि बाहर से देखने में आप इसके अंदर के साइज का अंदाजा नहीं लगा सकते। लेकिन सफर में आराम व लग्जरी में यह कार इनोवा को भी टक्कर देगी। जब TUV300 में 1.5L 3-सिलेंडर डीजल इंजन था तब TUV300 प्लस ने स्कॉर्पियो से बड़ा 2.2L 4-सिलेंडर डीजल इंजन उधार लिया था. बड़ा इंजन 9 सवारियों और एक भारी बॉडी-ऑन-फ़्रेम वाहन को खींचने में मददगार है. इस बार यह स्पष्ट नहीं है कि वे 2.2L इंजन के साथ जारी रखेंगे या ज्यादा पावरफुल 1.5L टर्बो डीजल इंजन लाएंगे, जो Marazzo में काम करता है.
यह भी पढ़े:- Bajaj की रापचिक बाइक Platina के स्पोर्टी लुक ने उढ़ाये Yamaha FZ के होश, सस्ती कीमत में 90 का माइलेज और फुल ABS सिस्टम
महिंद्रा की इस नई एसयूवी की कीमत (Mahindra New SUV Price)
इसका टर्बो डीजल इंजन वर्जन भी आएगा। बता दें काफी समय से मीडियो रिपोर्ट्स में कहा जा रहा है कि महिंद्रा थार का भी लंबा व्हीलबेस वर्जन आने की योजना है। लेकिन इससे पहले महिंद्रा बोलेरो निओ प्लस इंडियन मार्केट में बिजली गिराने को तैयार है। इस SUV की शुरूआती कीमत 10 लाख एक्स शोरुम होने का अनुमान है।
<p>The post Mahindra के वा रे न्यारे करने वाली Bolero नए अवतार में मचा रही तहलका, एडवांस्ड फीचर्स के साथ सस्ती कीमत में Thar वाली फीलिंग first appeared on Gramin Media.</p>