Maruti Swift का धांसू मॉडल लांच होते ही मचाएगा भौकाल, 40km के शानदार माइलेज और लग्जरी फीचर्स से करेगी राज, Maruti suzuki कंपनी देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी है। आज भी लोगों को maruti suzuki पर जितना भरोसा है उसके मुकाबले कोई और कंपनी नहीं टिकती है। यही वजह है कि मारुति की हर कार बाजार में आते ही लोगों के दिलो दिमाग में छा जाती है।
बीते साल 2022 में कंपनी ने प्रीमियम हैचबैक बलेनो और पॉपुलर एसयूवी ब्रेजा का अपडेटेड वर्जन बाजार में उतारा है। आने वाले समय में कंपनी की सबसे ज्यादा बिकने वाली और लोगों की पसंदीदा हैचबैक कार मारुति स्विफ्ट का नया वर्जन लाने के मूड में है। जानकार अनुमान लगा रहे हैं Maruti Swift का कंपनी अपडेटेड वर्जन जो शानदार फीचर्स के साथ होगा उसे 2023 ला सकती है।
जानिए Maruti Swift के लुक और इंजन के बारे में
Maruti Swift के आने के बाद से उसकी सफलता को देखते हुए कई कार निर्माता कंपनियों ने स्विफ्ट के जैसी लुक और फीचर्स वाली बाइकें बाजार में उतारा। हलांकि स्विफ्ट का इंजन, उसकी रफ्तार आकर्षक स्पोर्टी लुक हर किसी को भाया था। अब कंपनी फिर से इस कार में बदलाव करने के मूड में है। आने वाले समय में कंपनी Maruti Swift कार में पॉवरफुल इंजन के साथ कई आधुनिक फीचर से अपडेट कर सकती है।
यह भी पढ़े:- Tata की रॉबिनहुड कहलाने वाली कार Tata Blackbird जल्द देगी मार्केट में दस्तक, चमचमाता लुक और लग्जरी फीचर्स मचाएंगे कमाल
Maruti Swift में आने वाले जबरदस्त फीचर्स
हालांकि इस कार के लुक को तो स्पोर्टी ही रखा जाएगा। लेकिन दूसरे बदलाओं में इस कार के आगे की डिज़ाइन के ग्रील, नए एलईडी एलिमेंट के साथ ही स्लीक हेडलैंप, अपडेटेड फ्रंट बम्पर, ब्लैक-आउट पिलर, व्हील आर्च पर फॉक्स एयर वेंट, और रूफ माउंटेड स्पॉइलर जैसी खूबियां दे सकती है।
यह भी पढ़े:- Tata Sumo जल्द करेगी मार्केट में वापसी, महिंद्रा बोलेरो की करेगी दुकान बंद, लग्जरी लुक और शानदार फीचर्स से फिर बनेगी Auto सेक्टर की…
जानिए Maruti Swift के माइलेज और कीमत के बारे में
Maruti Swift 2023 कार में शानदार माईलेज मिले इसके लिए कपंनी इसमें पॉवरफुल 1.2 लीटर का 3-सिलेंडर वाला पेट्रोल इंजन दे रहा है। जो कि 48V माइल्ड हाइब्रिड टेक्नॉलजी से लैस होगा। यह देश की सबसे ज्यादा माइलेज देने वाली कार बन सकती है। नए हाइब्रिड टेक्नोलॉजी से मारुती स्विफ्ट 35-40 kmpl तक का माइलेज देने में सक्षम है।Maruti Swift की कीमत के बारे में आप जानना चाहते है तो यह पहले की कीमत के मुकाबले 1.50 लाख से 2 लाख रुपये ज्यादा की हो सकती है।