मारुती Jimny को जड़ से ख़तम करने आ रही है Mahindra की 5-डोर वर्जन में Thar, लुक और फीचर्स देख अभी से Jimny अभी से थर-थर कापने लगी महिंद्रा एंड महिंद्रा ने 2020 में नई-जनरेशन थार को लॉन्च किया और यह भारतीय बाजार में बहुत सफल रही. एसयूवी की अभी भी भारी मांग है जिसकी वजह से वेटिंग पीरियड कई महीनों का है. हालांकि, थार के तीन दरवाजों वाले डिजाइन के कारण इसे ज्यादा व्यावहारिक SUV नहीं माना जाता है. इस वजह से कुछ लोग अभी भी बाजार में मौजूद दूसरी SUVs को पसंद करते हैं.
भारत में Thar का 5-डोर अवतार में लॉन्च किया जाएगा
यह भी पढ़े : आप की अपनी फेवरेट Maruti WagonR घर ले जाये 60 हजार रूपये से भी कम में, देगी TATA Punch को टक्कर
थार के सबसे बड़ी कॉम्पिटीटर में से एक मारुति सुजुकी जिम्नी है, जिसे भारत में इसके 5-डोर अवतार में लॉन्च किया जाएगा. मारुती Jimny को जड़ से ख़तम करने आ रही है Mahindra की 5-डोर वर्जन में Thar, लुक और फीचर्स देख अभी से Jimny अभी से थर-थर कापने लगी इसका मतलब है कि थार की तुलना में जिम्नी ज्यादा प्रैक्टिकल होगी. दूसरी तरफ फोर्स भी गोरखा के 5-डोर वर्जन पर भी काम कर रही है, जिसके इस साल लॉन्च होने की उम्मीद है. दोनों से मुकाबे के लिए महिंद्रा थार के 5-डोर वर्जन पर काम कर रही है. नई थार को भारतीय सड़कों पर कई बार टेस्टिंग के दौरान देखा गया है.
मारुती Jimny को जड़ से ख़तम करने आ रही है Mahindra की 5-डोर वर्जन में Thar, लुक और फीचर्स देख अभी से Jimny अभी से थर-थर कापने लगी
View this post on Instagram
फिर नजर आया थार का बड़ा वर्जन Bigger version of Thar seen again
मारुती Jimny को जड़ से ख़तम करने आ रही है Mahindra की 5-डोर वर्जन में Thar, लुक और फीचर्स देख अभी से Jimny अभी से थर-थर कापने लगी अब थार के 5-डोर वर्जन को हाल ही फिर से टेस्टिंग करते हुए देखा गया है. देखने में यह 3-डोर थार के समान दिखती है, लेकिन इसका व्हीलबेस लंबा है और पीछे के दरवाजों का एक सेट है. महिंद्रा इस 5-डोर SUV की बड़े पैमाने पर टेस्टिंग कर रही है. इसके बाद सोशल मीडिया पर एसयूवी को लेकर फिर से चर्चा शुरू हो गई है. जार कर चर्चा में बनी हुई है ये थार।
यह भी पढ़े : क्या अब आएगी TATA Blackbird Hyundai Creta की बोलती बंद करने, जानिए क्या होगा अब काली चिड़िया इंतज़ार खत्म
इस दिन हो सकती है लॉन्च Can be launched on this day
उम्मीद की जा रही है कि 3-डोर थार की तरह 15 अगस्त को थार 5-डोर का अनावरण किया जाएगा और बुकिंग भी खोली जा सकती है. मारुती Jimny को जड़ से ख़तम करने आ रही है Mahindra की 5-डोर वर्जन में Thar, लुक और फीचर्स देख अभी से Jimny अभी से थर-थर कापने लगी एसयूवी की लॉन्चिंग कुछ महीने बाद यानी अक्टूबर में हो सकती है. महिंद्रा ने 3-डोर थार के साथ इन्हीं टाइमलाइन्स का पालन किया था. महिंद्रा ने हाल ही में भारतीय बाजार में 3-डोर थार का रियर-व्हील ड्राइव वर्जन भी लॉन्च किया है. यह एसयूवी का किफायती वर्जन है. इसकी शुरुआती कीमत 9.99 लाख (एक्स-शोरूम) है. महिंद्रा 5-डोर थार का एक RWD वर्जन भी पेश करेगी.