Maruti Suzuki: Maruti Ertiga के नए लक्सरी लुक पर मर मिटे लोग, रॉकिंग फीचर्स और 28 के माइलेज से Innova को कर दिया ढीला। भारतीय बाजार में ज्यादातर सभी ऑटो कंपनियां एक से बढ़कर एक शानदार फीचर वाली गाड़ियां मार्किट पर उतारकर धूम मचाती हुई नजर आ रही है.जहां एक तरफ एक से बढ़कर एक शानदार गाड़ी भारतीय मार्केट में मौजूद हैं वहीं दूसरी तरफ देश की जानी-मानी और बड़ी कंपनियों में शामिल मारुति सुजुकी लगातार अपने सेल्स में नंबर वन का नाम दर्ज करवा रही है और रिकॉर्ड तोड़ सेल्स कर रही है. एक बार फिर सभी अन्य गाड़ियों को बड़ा झटका देते हुए Maruti Suzuki ने अपनी मारुती एर्टिगा (Maruti Ertiga) को स्पोर्ट्स लुक में लॉन्च कर सभी के छक्के छुड़ा दिए गए.
यह भी पढ़े:- गिरगिट से भी ज्यादा रंग बदलता है Vivo का ये नया रंगीला स्मार्टफोन, DSLR से भी ज्यादा प्यारा कैमरा और सुपरक्यूट लुक के साथ…
Maruti Suzuki Ertiga Facelift: Maruti Ertiga MPV सेग्मेंट की सबसे ज्यादा बिकने वाली गाड़ियों में से एक है. मारुति ने इस गाड़ी की बढ़ती डिमांड और लोकप्रियता को समझते हुए मारुती एर्टिगा को स्पोर्ट लुक में उतारकर तहलका मचा दिया है. मारुती एर्टिगा आपको दोनों वेरिएंट यानी की पेट्रोल भी और सीएनजी भी, दोनों वेरिएंट में मिलेगी. आइए विस्तार से जानते है इस नई मारुती एर्टिगा के बारे में.
Maruti Ertiga में मिलेंगे पॉवरफुल इंजन और दमदार पिकअप
नई मारुति सुजुकी अर्टिगा के इंजन की बात करें तो इसमें आपको 1.5 लीटर की क्षमता वाला पेट्रोल इंजन मिलेगा, जो कि 103PS की पावर और 137Nm का टॉर्क जेनरेट करने में सक्षम रहेगा. वहीं अगर मारुति अर्टिगा के सीएनजी वेरिएंट की बात करें तो इसका पावर आउटपुट लगभग 88PS हो जाता है.
यह भी पढ़े:- Toyota जल्द देंगा XUV700 को 440 वाल्ट का झटका, जल्द लॉन्च होंगी Corolla Cross SUV कमाल फीचर्स के जल्द मचाएंगी धमाल
Maruti Ertiga में मिलेंगे रॉकिंग फीचर्स
स्मार्ट और डिजिटल फीचर्स के तौर पर इस नई Maruti Suzuki Ertiga में 7 इंच का फुल एचडी टच स्क्रीन सिस्टम जो Andorid और Apple दोनों को सपोर्ट करेगा, क्रूज कंट्रोल आदि जैसे तमाम फीचर्स उपलब्ध मिलेंगे. सेफ्टी फीचर्स के तौर पर इसमें आपको कई सारे सेफ्टी फीचर्स दिए गए है जैसे की ड्यूल एयरबैग, रियर पार्किंग सेंसर आदि.
Maruti Ertiga की कीमत और माइलेज
इस नई Ertiga की कीमत की बात करें तो इसकी शुरुवाती कीमत 8.35 लाख रुपये से लेकर 12.79 लाख रुपये तक की है. खास बात ये है की कंपनी द्वारा ये दावा किया गया है की कोई भी MPV सेगमेंट वाली गाड़ी मारुती सुजुकी एर्टिगा से ज्यादा माइलेज नहीं देती. मारुती एर्टिगा का माइलेज 22/kmpl से लेकर 28/kmpl तक का बताया जाता है।
<p>The post Maruti Ertiga के नए लक्सरी लुक पर मर मिटे लोग, रॉकिंग फीचर्स और 28 के माइलेज से Innova को कर दिया ढीला first appeared on Gramin Media.</p>