सन 2000 से भारतीय दिलो पर राज करने वाली Maruti Alto 800 बनी है मिडिल क्लास परिवारों की पहली पसंद, आ रही है अब अपने नए अवतार में 2023 Maruti Alto 800 Car History भारत में सस्ती कारें सबसे ज्यादा बिकती हैं और जो आम लोगों को जो कारें पसंद आती हैं, उनमें मारुति ऑल्टो का नाम सबसे ऊपर आता है। भारत में 40 लाख से ज्यादा लोगों के पास मारुति ऑल्टो है और यह फैमिली कार जल्द ही अपने नेक्स्ट जेनरेशन अवतार में आने वाली है। आपको जानकर हैरानी होगी कि वैसे तो ऑल्टो अलग-अलग रूपों में बाहरी देशों में 1979 से ही आती रही है, लेकिन भारत में साल 2000 में इसकी एंट्री हुई। इसके बाद क्या कुछ हुआ, ये आपको ऑल्टो की डिटेल कहानी में बताने जा रहे हैं।
सन 2000 से भारतीय दिलो पर राज करने वाली Maruti Alto 800 बनी है मिडिल क्लास परिवारों की पहली पसंद, आ रही है अब अपने नए अवतार में 2023
1/7
यह भी पढ़े : Mahindra की सबसे पावर फूल गाड़ी के इस सस्ते वेरिएंट में मिलते हैं सबसे धांसू फीचर्स, नेताओ से लेकर दबंगो की बनी है पहली…
भारतीय बाजार में आने से पहले कहां-कहां किस-किस रूप मेंऑल्टो एक बजट फैमिली कार है, जिसे सबसे पहले विदेशी मार्केट में वर्ष 1979 में पेश किया गया था। इसके बाद 1984 में सेकेंड जेनरेशन मॉडल, 1988 में थर्ड जेनरेशन मॉडल, 1993 में फोर्थ जेनरेशन मॉडल और 1998 में फिफ्थ जेनरेशन मॉडल आया। विदेशी सरजमीं पर फिलहाल 8वीं पीढी के ऑल्टो की बिक्री होती है।
2/7
भारतीय बाजार में साल 2000 में एंट्रीऑल्टो को भारत में मारुति और सुजुकी की वर्ष 1982 में पार्टनरशिप के बाद साल 2000 में पहली बार लॉन्च किया गया। 27 सितंबर 2000 को फर्स्ट जेनरेशन मारुति ऑल्टो आई और यह विदेश में बिक रही फिफ्थ जेनरेशन ऑल्टो से इंस्पायर्ड थी।
सन 2000 से भारतीय दिलो पर राज करने वाली Maruti Alto 800 बनी है मिडिल क्लास परिवारों की पहली पसंद, आ रही है अब अपने नए अवतार में 2023
3/7
साल 2012 में आई सेकेंड जेनरेशन ऑल्टोमारुति सुजुकी ने 16 अक्टूबर 2012 को ऑल्टो का नेक्स्ट जेनरेशन मॉडल लॉन्च किया, जो कि 24.7 kmpl तक की माइलेज के साथ आई थी। बेहतर लुक और फीचर्स वाली इस फैमिली हैचबैक ने उस समय मार्केट पर कब्जा किया हुआ था।
4/
यह भी पढ़े : 90 के दशक की सबसे चर्चित बाइक Yamaha RX100 अब आ रही है वापस फिर से भौकाल मचाने देखिये लुक और फीचर्स
7ऑल्टो की K-Seriesमारुति सुजुकी ने साल 2015 में अपनी बेस्ट सेलिंग कार ऑल्टो को नए और पावरफुल 1.0 लीटर K10B इंजन के साथ पेश किया, जो कि बेहतर परफॉर्मेंस और फ्यूल इकॉनमी वाली कार बन गई। ऑल्टो के10 को 5 स्पीड मैनुअल के साथ ही ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन ऑप्शन में पेश किया गया। पहले के मुकाबले बेहतर लुक और फीचर्स से लैस इस कार की बिक्री बढ़ गई थी।
सन 2000 से भारतीय दिलो पर राज करने वाली Maruti Alto 800 बनी है मिडिल क्लास परिवारों की पहली पसंद, आ रही है अब अपने नए अवतार में 2023
5/7
छोटी फैमिली की चहेती कारभारत में छोटी फैमिली की फेवरेट कार ऑल्टो है। कम कीमत में अच्छे लुक और फीचर्स के साथ ही बेहतर माइलेज की वजह से हर महीने हजारों लोग इस कार को खरीदते हैं। अच्छी बात यह है कि कंपनी ने इसे सीएनजी ऑप्शन में भी पेश किया है, जिसकी माइलेज 30 किलोमीटर प्रति ग्राम से भी ज्यादा है।
6/7
बस सेफ्टी में मात खा जाती हैसाल 2014 में मारुति सुजुकी ऑल्टो 800 को Global NCAP कार क्रैश टेस्ट के लिए भेजा गया था, जहां इसे जीरो स्टार सेफ्टी रेटिंग मिली। एडल्ट ऑक्यूपेंट कैटिगरी में ऑल्टो को 0 स्टार और चाइल्ड ऑक्यूपेंट में 2 स्टार रेटिंग्स मिले। मारुति सुजुकी की कारें सेफ्टी में ही थोड़ी पीछे रह जाती हैं, नहीं तो इसकी हर कार माइलेज में सबसे आगे है।
7/7
जल्द आ रही है नई मारुति ऑल्टोमारुति सुजुकी इस साल भारत में नेक्स्ट जेनरेशन ऑल्टो लॉन्च कर सकती है, जिसमें अपडेटेड K-Series इंजन, लेटेस्ट फीचर्स और ज्यादा स्पेस के साथ ही बेहतर एक्सटीरियर और इंटीरियर देखने को मिलेंगे। साल 2020 में इसका बीएस6 मॉडल आया था।