Desi Chakki Jugaad सोशल मीडिया पर जुगाड़ के कई वीडियोज वायरल आज एक सर चकराने वाला चक्की का वीडियो वायरल हो रहा है, सोच से परे वीडियो सोशल मीडिया पर जुगाड़ के कई वीडियोज वायरल (Social Media Jugaad Viral Videos) होते रहते हैं. कुछ तो ऐसे होते हैं जिन्हें देख हर कोई हैरान रह जाता है. हम आपको ऐसे ही वायरल जुगाड़ दिखाते रहते हैं. हाल ही में हमने आपको एक जुगाड़ दिखाया था कि कैसे उत्तर प्रदेश के रहने वाले एक शख्स ने अपनी कार को एक गुमटी में बदल लिया था. उस जुगाड़ का वीडियो काफी देखा गया था. अगर आपने वो वीडियो नहीं देखा हो तो यहां क्लिक कर देख सकते हैं. अब ऐसा ही एक वीडियो और वायरल (Social Media users Shocked To See This Desi Chakki Jugaad) हो रहा है.
Social Media users Shocked To See This Desi Chakki Jugaad
यह भी पढ़े : Desi Jugaad का ये वीडियो देख आप भी ठोकने लगोगे सलाम, स्कूटर पार कराने के लिए लड़के ने भिड़ाया ऐसा जुगाड़ जिसको देख होश…
ये जुगाड़ एक चक्की या कह लीजिए कि देसी चक्की का है. इसमें कुछ पीसा जा रहा है. ऊपर दो बोतलों को काटकर एक कीप की तरह लगाया है ताकि उसमें पानी की बूंदें डाली जा सकें. पास में एक बेल्ट को मोटर से जोड़ा गया है. सोशल मीडिया पर इसका वीडियो काफी देखा जा रहा है. हालांकि ये वीडियो कब और कहां का है, इस बारे में कोई पुख्ता जानकारी नहीं है. हरी चंदाना नाम की ट्विटर यूजर ने इसे शेयर करते हुए लिखा कि इस देसी जुगाड़ को कोई कैप्शन दीजिए.
पहले आप भी ये वायरल वीडियो देखिए…
Desi Chakki Jugaad सोशल मीडिया पर जुगाड़ के कई वीडियोज वायरल आज एक सर चकराने वाला चक्की का वीडियो वायरल हो रहा है, सोच से परे वीडियो
Caption this #desi ingenuinity. pic.twitter.com/inQfrlt6Ef
— Hari Chandana (@harichandanaias) February 22, 2023
यह भी पढ़े : ये 10 ऐसे जुगाड़ जिसको देख आप भी बोलोगे इसको बोलते है असली देशी जुगाड़, 10 तस्वीरें देख आप भी हो जाओगे इसके फैन
Desi Chakki Jugaad सोशल मीडिया पर जुगाड़ के कई वीडियोज वायरल आज एक सर चकराने वाला चक्की का वीडियो वायरल हो रहा है, सोच से परे वीडियो
इस पर लोगों ने मौज ली है. लोग कह रहे हैं कि ये देसी जुगाड़ है. इसके लिए ना चैट जीपीटी चाहिए, ना ही आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस.’ किसी ने लिखा कि ये देसी जुगाड़ देश से बाहर नहीं जाना चाहिए.’ किसी ने लिखा कि कम संसाधनों का सही उपयोग करके ही ऐसा जुगाड़ बनता है.’ कुल मिलाकर लोगों को तो ये जुगाड़ काफी पसंद आ रहा है और वे इसे लेकर अलग-अलग कॉमेंट्स कर रहे हैं.