साल 2006 में आई फिल्म विवाह तो आपको याद ही होगा और इस फिल्म में शाहिद कपूर ने अमृता राव के जलने के बाद भी उन्हें अपना दुल्हन बनाया था. इस फिल्म में शाहिद कपूर की दुल्हन अमृता राव आग लगने के समय अपनी छोटी बहन को बचाने के लिए जाती है और आग में पूरी तरह से जल जाती है.
आग मे पूरी तरह से जलने के बाद भी शाहिद कपूर उन्हें अपनाते हैं और हॉस्पिटल में उनके मांग में सिंदूर भर के उन्हें अपने घर लेकर आते हैं. इस फिल्म को लोगों ने खूब पसंद किया था और यह फिल्म सुपरहिट हुई थी.
यूपी से सामने आया विवाह फिल्म जैसी लवस्टोरी,रीढ़ की हड्डी टूटने के बाद लड़के ने अस्पताल में लड़की से की शादी
Also Read:Trending-news:”जहाज का खिड़की खोल दीजिए गुटका थूकना है” यात्री की बात सुनकर हंस पड़ी एयर होस्टेस,जानें पूरी खबर
आपको बता दें कि यूपी के प्रयागराज में इस फिल्म की तरह ही एक लव स्टोरी देखने को मिली जिसमें शादी के कुछ दिन पहले दुल्हन के रीड की हड्डी टूट जाती है लेकिन दूल्हा फिर भी उसे अपना आता है और शादी कर लिया है.
यूपी के सामने आया विवाह फिल्म जैसी लवस्टोरी,रीढ़ की हड्डी टूटने के बाद लड़के ने अस्पताल में लड़की से की शादी
यह मामला संगम नगरी
प्रयागराज में देखने को मिला जहां हाथों में मेहंदी लगी अस्पताल के बेड पर पड़ी नई नवेली दुल्हन आरती है और उसके पास बैठा युवक इसका अवधेश है जो कि अपनी पत्नी की देखरेख में लगा है.
दरअसल, प्रतापगढ़ के कुंडा इलाके में रहने वाली आरती की शादी की तैयारियां पूरी हो गई थीं और 8 दिसम्बर की शाम को बारात आने वाली थी लेकिन दोपहर में छत पर खेल रहे अपने तीन साल के भतीजे को बचाने के चक्कर में आरती छत से नीचे आ गिरी. हादसे में उसकी रीढ़ की हड्डी टूट गई और दोनों पैरों की ताकत चली गई. घर वालों ने उसे प्रयागराज के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया.
दूल्हे अवधेश के
घर वालों को इसकी सूचना दी गई तो उसके घर से दो लोग पता करने पहुंचे. मामले की सच्चाई और घटना की जानकारी दूल्हे अवधेश को भी दी गई. आरती के घर वालों ने अवधेश से आरती की छोटी बहन से शादी कर लेने की बात कही लेकिन अवधेश ने ठान लिया था कि आरती ही उसकी जीवनसंगिनी बनेगी चाहे कुछ भी हो, वो जीवन भर उसका साथ निभाएगा.
वहीं, आरती के घरवाले डॉक्टर से बातचीत कर एक दिन के लिए उसे एम्बुलेंस से वापस कुंडा ले गए जहां अवधेश और बेड में लेटे हुए आरती के सात फेरे और रस्म अदायगी हुई. उसके बाद वापस आरती को प्रयागराज के इसी अस्पताल में भर्ती कराया गया.