हमारे देश में हर साल लाखों की संख्या में अभ्यर्थी यूपीएससी जैसी परीक्षा देते हैं लेकिन इसमें सफल मात्र कुछ अभ्यर्थी हो पाते हैं. क्या परीक्षा आपसे मेहनत त्याग और लगन सब कुछ मांगता है क्योंकि इसे देश की सबसे बड़ी परीक्षा कहा जाता है.
कुछ ऐसे अभ्यर्थी होते हैं जिसकी लोग से डरकर परीक्षा की तैयारी छोड़ देते हैं लेकिन कुछ ऐसे अभ्यर्थी भी होते हैं जो तब तक कोशिश करते रहते हैं जब तक वह सफल नहीं हो जाते.
जिंदगी में आई कई परेशानियां लेकिन माँ ने नहीं टूटने दिया हौसला,जानिए दबंग आईपीएस ऑफिसर प्रीति चंद्रा की Success Story
आज हम आपको एक ऐसी लड़की की कहानी बताने वाले हैं जिसने अपनी मां की सपने को साकार करने के लिए यूपीएससी पास करके ऑफिसर बनने का बीड़ा उठाया. इस परीक्षा की तैयारी के दौरान इस लड़की के जिंदगी में बहुत परेशानी आई.
जिंदगी में आई कई परेशानियां लेकिन माँ ने नहीं टूटने दिया हौसला,जानिए दबंग आईपीएस ऑफिसर प्रीति चंद्रा की Success Story
लेकिन कहते हैं ना कि मन से अगर मेहनत की जाए तो कुछ भी मुश्किल नहीं होता. प्रीति चंद्रा पत्रकार बनना चाहती थी लेकिन उनके किस्मत को कुछ और मंजूर था इसके बाद उन्होंने यूपीएससी की परीक्षा दी और वह आईपीएस ऑफिसर बन गई.
Also Read:Health Tips: गर्भावस्था में पूरे 9 दिन उपवास! तो क्या आप जानते हैं कि क्या करना है और क्या नहीं?
आईपीएस ऑफिसर प्रीति चंद्र का जन्म राजस्थान के सीकर में हुआ था और वह दसवीं तक की पढ़ाई अपने गांव से ही की. M.a. और एमफिल की डिग्री हासिल करने के बाद प्रीति चंद्र जयपुर में रहकर पत्रकारिता करने लगी.
पत्रकारिता करने के साथ उन्होंने यूपीएससी की तैयारी शुरू कर दी और वह लगातार मन से पढ़ाई करने लगी उनके जिंदगी में कई परेशानियां भी साथ-साथ आने लगी. लेकिन उनकी मां हमेशा उनका हौसला बढ़ाते थी.
मां के हौसले और अपने मेहनत के दम पर साल 2008 में प्रीति ने पहले प्रयास में ही 255 वा rank upsc में हासिल किया. दबंग महिला आईपीएस ऑफिसर बन गई.