शख्स ने देसी जुगाड़ से बना दिया बाइक के टायर का पंक्चर, वीडियो देख आप भी बोलोगे क्या कमाल का जुगाड़ है!

Untitled 98

Desi Jugaad Viral Video: शख्स ने देसी जुगाड़ से बना दिया बाइक के टायर का पंक्चर, वीडियो देख आप भी बोलोगे क्या कमाल का जुगाड़ है! जैसा की हम सभी देख ही रहे है कि इंटरनेट ने हमारी कितनी चीजों को आसान कर दिया है, जैसा को हमें कोई डाटा चाहिए या और भी कुछ तो वह फट से मिल जाता है, ऐसा ही एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जो बताया जा रहा है की पाकिस्तान का है आइये जानते है उस वीडियो के बारे में…..


ये भी पढ़े- शख्स ने जुगाड़ से बना दी स्टीयरिंग वाली Bullet, वीडियो देख आपका भी हिल जाएगा दिमाग!

भारत और पाकिस्तान के बीच जमीनी सीमा है सोशल मीडिया सीमा नहीं

भारत और पाकिस्तान दोनों देशों के बीच जमीनी सीमा है। लेकिन यह सीमा सोशल मीडिया की दुनिया में मौजूद नहीं है। पाकिस्तान के लोगों का कारनामा भारत में भी देखा जा सकता है। पाकिस्तान में कोई वीडियो वायरल होता है तो वह भारत के साथ साथ कई देशो में पहुंच जाता है। हाल ही में पाकिस्तान का एक वीडियो हमारे देश में काफी ज्यादा वायरल हो रहा है जिसे देखने के बाद आप पाकिस्तानियों के बारे में जरूर कुछ कहेंगे।

टायर का पंक्चर बनाने के लिए शख्स ने लगाया कमाल का जुगाड़

पाकिस्तान का एक ऐसा जुगाड़ू वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसे देखकर आपके भी होश उड़ जाएंगे। आप वायरल वीडियो में साफ साफ देख सकते हैं कि एक युवक टायर पंचर बना रहा है। युवक कहता है कि यह पाकिस्तानी देसी जुगाड़ देखिए। रास्ते पर बाइक का टायर पंक्चर हो गया। टायर पंचर बनाने के लिए कोई सामान नहीं है। उस शख्स ने टायर का पंक्चर बनाने का ऐसा जुगाड़ खोजा जो शायद हो अपने सपने में भी नहीं सोच सकता। वायरल वीडियो में आप देख सकते हैं कि दो युवक टायर में घास लगा रहे हैं। 

View this post on Instagram

A post shared by Aqib Mahar (@aqib._.mahar)

ये भी पढ़े- शख्स ने जुगाड़ से बना दी चलती-फिरती जूस की दूकान, तस्वीरें देख आपके भी उड़ जायेगे होश

सपने में भी नहीं सोचा होगा की ऐसे भी टायर का पंक्चर बना सकते है

जैसा की आप वीडियो में देख पा रहे है घास फुसको टायर में डालकर उन्होंने टायर का पंक्चर बना दिया और उसके बाद सड़को पर तेज गति से दौड़ती नजर आयी वह बाइक। हमारे द्वारा इसकी कोई पुष्टि नही की जाती कि यह वीडियो कहा का है, परन्तु इस तरह के जुगाड़ का प्रयोग आप न करे. इससे काफी ज्यादा नुकसान भी हो सकता है।

<p>The post शख्स ने देसी जुगाड़ से बना दिया बाइक के टायर का पंक्चर, वीडियो देख आप भी बोलोगे क्या कमाल का जुगाड़ है! first appeared on Gramin Media.</p>