मात्र 1 लाख डाउनपेमेंट देकर Maruti Brezza Suv को बनाये अपना,देखे EMI Plan के साथ अन्य डिटेल,Maruti Suzuki Brezza एसयूवी देखने में शानदार है और इसमें बेहतर डैशबोर्ड के साथ ही एंड्रॉइड ऑटो और एप्पल कार प्ले सपोर्ट वाला 9 इंच का स्मार्टप्ले इन्फोटेनमेंट सिस्टम, हेडअप डिस्प्ले, इलेक्ट्रिक सनरूफ, वॉयस कमांड, वायरलेस चार्जिंग जैसे स्टैंडर्ड फीचर्स और 360 डिग्री पार्किंग कैमरा, ईबीडी के साथ एबीएस और 7 एयरबैग्स समेत कई सेफ्टी फीचर्स हैं,आइये आपको बताये इस कार की पूरी डिटेल!
मात्र 1 लाख डाउनपेमेंट देकर Maruti Brezza Suv को बनाये अपना,देखे EMI Plan के साथ अन्य डिटेल
Read Also: KTM की हवा टाइट करने मार्केट में तहलका मचाने आई Tvs Rider 125,देखे फीचर्स और माइलेज के साथ आल डिटेल
Maruti ब्रेज़्ज़ा का माइलेज
Maruti Suzuki Brezza में 1.5 लीटर का नया K15C स्मार्ट हाइब्रिड पेट्रोल इंजन लगा है, जो कि डुअलजेट और डुअल वीवीटी टेक्नॉलजी से लैस है। इस एसयूवी में पैडल शिफ्टर्स और 5 स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ अडवांस्ड 6 स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन ऑप्शन भी है। भारतीय बाजार में जल्द ही ब्रेजा सीएनजी (CNG)भी लॉन्च होने वाली है। ब्रेजा की माइलेज 20.15kmpl तक की है।
Maruti Brezza LXI EMI प्लान के साथ डिटेल
मारुति ब्रेजा एलएक्सआई वेरिएंट (Lxi Varient)की एक्स शोरूम प्राइस 8.19 लाख रुपये और ऑन-रोड प्राइस 9,19,226 रुपये है। ब्रेजा एलएक्सआई को आप अगर एक लाख रुपये डाउनपेमेंट कर फाइनैंस कराते हैं तो फिर 8,19,226 रुपये लोन लेना होगा। ब्याज दर 9 पर्सेंट है और लोन की अवधि 5 साल तक की है तो फिर आपको अगले 5 साल तक के लिए 17,006 रुपये ईएमआई, यानी मासिक किस्त के रूप में भुगतान करना होगा। ब्रेजा एलएक्सआई एलएक्सआई को इन विकल्पों के साथ फाइनैंस कराने पर आपको करीब 2 लाख रुपये से ज्यादा ब्याज लग जाएंगे।
मात्र 1 लाख डाउनपेमेंट देकर Maruti Brezza Suv को बनाये अपना,देखे EMI Plan के साथ अन्य डिटेल
मारुती ब्रेज़ा का शोरूम प्राइस एंड एक्स शो रूम प्राइस
मारुति सुजुकी ब्रेजा वीएक्सआई वेरिएंट की एक्स शोरूम प्राइस 9.54 लाख रुपये और ऑन-रोड कीमत 10,69,198 रुपये है। आप अगर ब्रेजा वीएक्सआई को एक लाख रुपये डाउनपेमेंट के साथ फाइनैंस कराते हैं और लोन की अवधि 6 साल और ब्याज दर 9 पर्सेंट है तो फिर आपको 9,69,198 रुपये लोन लेना होगा। इसके बाद अगले 5 साल तक के लिए आपको हर महीने 20,119 रुपये ईएमआई, यानी किस्त के रूप में भुगतान करना होगा। ब्रेजा वीएक्सआई को ऊपरी शर्तों के अनुसार फाइनैंस कराने पर करीब 2.38 लाख रुपये ब्याज लग जाएंगे। यहां बता दें कि ब्रेजा एसयूवी को फाइनैंस कराने से पहले आप मारुति सुजुकी एरिना शोरूम में जाकर फाइनैंस डिटेल जरूर चेक कर लें।