TTATA की गाड़ियों पे काल बनके टूटी Mahindra की न्यू Bolero, अनोखे फीचर्स के साथ दमदार इंजन, दबंगई लुक से बनेगी बारातियों के लिए No.1 पसंद महिंद्रा बोलेरो की डिजाइन इतनी अनोखी है की अपने कऐसी स्टाइलिश गाड़ी पहले कभी नहीं देखि होगी नए अवतार में Mahindra Bolero की दस्तक बेहतरीन फीचर्स और पावरफुल इंजन के साथ हुई है।
यह भी पढ़े- Fortuner को तहस-नहस देगी Mahindra की न्यू Scorpio, दबंगई लुक के साथ दमदार इंजन, फीचर्स ऐसे जैसे कभी देखे न हो
बदले मिजाज में लांच होगी Mahindra की न्यू Bolero
बोलेरो कार सबसे ज्यादा ग्राहकों को पसंद आने वाली महिंद्रा की कार है और लगातार अपने ग्राहकों का दिल जीत रही है इस बार महिंद्रा ने अपनी बोलेरो का नया मॉडल लॉन्च किया है और बोलेरो का यह नया मॉडल ग्राहकों को और भी ज्यादा पसंद आ रहा है। आइये जानते है इसके फीचर्स माइलेज और कीमत के बारे में..
यह भी पढ़े- डांस करते समय उड़ी नोरा फतेही की ड्रेस, भरी महफिल में दिख गया सब कुछ हुई ऊप्स मोमेंट का शिकार, देखे वीडियो
New Mahindra Bolero Launch
महिंद्रा बोलेरो सबसे ज्यादा देखने को मिलती है और अब इसका एक और लेटेस्ट मॉडल आ गया है, जिसने बोलेरो को एक नया रूप दिया है जिसे ग्राहक खूब पसंद कर रहे हैं, देखने में यह सबसे ज्यादा आकर्षण उत्पन्न करता है और अपने ग्राहकों को लुभाने में कोई भी कमी नहीं छोड़ता है लोग देखते ही इसके दीवाने हो जाते हैं। Bolero का ये वेरिएंट सबकी पहली पसंद बन चूका है
New Mahindra Bolero में मिलेंगे एक से बढ़कर एक नये फीचर्स
इस SUV में पहले जैसे फीचर्स दिए गए हैं जिनमें ब्लूटूथ म्यूजिक सिस्टम के साथ ऑक्स और यूएसबी कनेक्टिविटी, मैनुअल एयर कंडिशनर, कीलेस एंट्री, पावर स्टीयरिंग और सेमी-डिजिटल इंस्ट्रुमेंट क्लस्टर शामिल हैं. बोलेरो को मिले बाकी सेफ्टी फीचर्स में एबीएस के साथ ईबीडी, रियर पार्किंग सेंसर्स और स्पीड अलर्ट सामान्य रूप से दिए गए हैं।
New Mahindra Bolero में मिलेगा लोहे से भी ज्यादा मजबूत इंजन
महिंद्रा ने बोलेरो के साथ पहले जैसा 1.5-लीटर, तीन-सिलेंडर एमहॉक75 डीजल इंजन दिया है जो 75 हॉर्सपावर और 210 एनएम पीक टॉर्क बनाता है. कंपनी ने इस इंजन को 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स से लैस किया है. महिंद्रा बोलेरो का माइलेज एआरएआई द्वारा दावा किया गया 16.7 किमी प्रति लीटर है।
जानिए New Mahindra Bolero की कीमत के बारे में
बता दें कि अलग से एयरबैग के बदले कंपनी ने SUV की कीमतों में मामूली इजाफा किया है. बोलेरो तीन वेरिएंट्स बी4, बी6 और बी6 ऑप्ट में आती है जिनकी कीमतें 14,000-16,000 रुपये तक बढ़ाई गई है।
<p>The post TATA की गाड़ियों पे काल बनके टूटी Mahindra की न्यू Bolero, अनोखे फीचर्स के साथ दमदार इंजन, दबंगई लुक से बनेगी बारातियों के लिए No.1 पसंद first appeared on Gramin Media.</p>