New Mahindra Thar : मार्केट में सबकी हवा टाइट करने आ रही धाकड़ लुक में Mahindra Thar, अपडेटेड फीचर्स और पॉवरफुल इंजन के साथ सड़को पर दिखाएंगी जलवा। देश की प्रमुख एसयूवी वाहन निर्माता कंपनी महिंद्रा जल्द ही भारत में अपनी बेहद लोकप्रिय ऑफ-रोडर एसयूवी Thar के एक ज्यादा किफायती वैरिएंट को लॉन्च करने के लिए तैयार है। महिंद्रा थार में शानदार फीचर्स के साथ दमदार माइलेज देखनेको मिलसकता है। जानिए महिंद्रा थार के स्पेसिफिकेशन के बारे में।
महिंद्रा थार एसयूवी के अपडेटेड लुक की जानकारी
लुक ककी बात करे तो Mahindra Thar 2WD वर्जन में नए बदलावों को देखा जा सकता है। Mahindra Thar में नए एंट्री-लेवल थार मॉडल लुक्स और फीचर्स के मामले में 4X4 वर्जन के जैसा ही देखने को मिलता है। इसके साथ ही Mahindra thar Thar 2WD के अंदर सेंटर कंसोल में एक ऑटो स्टार्ट/स्टॉप फंक्शन और एक लॉक/अनलॉक बटन जैसी खूबिया देखने को मिल सकती है।
ये भी पढ़िए – Bajaj की CT 110X सेगमेंट की sporty लुक वाली धांसू बाइक मार्केट में मचा रही भूचाल, सस्ते कीमत में कमाल के फीचर्स और दमदार माइलेज
महिंद्रा थार एसयूवी के जबरदस्त फीचर्स की डिटेल्स
Smart फीचर्स की बात की जाये तो Mahindra Thar SUV के नए वैरिएंट को हार्ड टॉप वर्जन के साथ लांच किया जा सकता है। Mahindra Thar एसयूवी में इलेक्ट्रॉनिक ब्रेक लॉकिंग डिफरेंशियल, रोल-ओवर मिटिगेशन के साथ ईएसपी और व्हील साइज में 16-इंच स्टील ऑल या 18-इंच अलॉय, रियर-व्हील ड्राइव वैरिएंट के लिए विशेष रूप से हिल होल्ड और हिल डिसेंट कंट्रोल जैसे जबरदस्त सेफ्टी फीचर्स को शामिल किया जा सकता है।
ये भी पढ़िए – लाजबाव सेफ्टी फीचर्स के साथ तबाही मचाने आ रही Maruti Eeco, आकर्षक लुक और दमदार माइलेज से ertiga को करेंगी चकनाचूर
महिंद्रा थार एसयूवी में पॉवरफुल इंजन दिया है
इंजन की बात की जाये तो Mahindra Thar एसयूवी में पॉवरफुल इंजन देखने को मिल सकता है। Mahindra Thar एसयूवी में D117 CRDe इंजन शामिल किया जा सकता है। यह इंजन 117 बीएचपी का पावर और 300 न्यूटन मीटर का टॉर्क जेनरेट करने में सक्षम है। इसके साथ ही Mahindra Thar एसयूवी में mStallion 150 TGDi इंजन के साथ एक पेट्रोल इंजन भी देखा जा सकता है। यह इंजन 150 बीएचपी की पावर और 320 न्यूटन मीटर टॉर्क जेनरेट करने में सक्षम है। महिंद्रा थार के इस इंजन में ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन का सपोर्ट देखने को मिल सकता है।