Mahindra Marazzo Stock Clear Sale ये 7 सीटर को जमकर खरीद रहे लोग, जल्द बंद होने वाली ये 7 सीटर कार वर्ष 2023 में कई कार निर्माता कंपनियां अपने नए सेगमेंट वाली कारों को लॉन्च करने में लगी है जहां नए उत्सर्जन नियमों एंव कम मांग के चलते Mahindra अपनी सबसे चर्चित कार Marazzo के कुछ वेरिएंट बंद करने वाली है। इस कार को बाजारों में लॉन्च होने के बाद कम प्रसिद्धि मिली जिसके चलते इसकी मांग भी काफी कम रही लेकिन एक निश्चित बजट सेगमेंट में यह कार बेहतरीन माइलेज देती है। इसका डिजाइन अपने सेगमेंट की अन्य कारों की तुलना में आकर्षक है जो 1 लीटर डीजल मे 17.3 किलोमीटर का माइलेज देने में सक्षम है।
यह भी पढ़े : दूल्हे राजा की पहली पसंद Scorpio ने बिक्री के तोड़े सारे रिकॉर्ड, सीधा 188% का उछाल आया, 7 सीटर सेगमेंट में सबसे पॉवरफुल SUV
Mahindra Marazzo का डिजाइन और लुक Mahindra Marazzo Design and Looks
Mahindra Marazzo Stock Clear Sale ये 7 सीटर को जमकर खरीद रहे लोग, जल्द बंद होने वाली ये 7 सीटर कार Mahindra Marazzo का डिजाइन कंपनी ने अपने पुराने सेगमेंट की तरह बनाया है लेकिन यह फ्रंट का डिजाइन राउंड शेप के साथ आती हे। ऐसा माना जा रहा है कि इसकी कम मांग का कारण इसका अलग डिजाइन है जहां कंपनी ने पहले स्कार्पियो बोलेरो और हार जैसी अन्य कारों को नए डिजाइन सेगमेंट में लांच किया था।
Mahindra Marazzo Stock Clear Sale ये 7 सीटर को जमकर खरीद रहे लोग, जल्द बंद होने वाली ये 7 सीटर कार
दमदार पावरट्रेन विकल्प के साथ मौजूद Available with powerful powertrain options
लैडर-फ्रेम MPV के लेआउट में Mahindra Marazzo काफी यूनिक है। इसका 1.5-लीटर डीजल इंजन 123hp की पॉवर जनरेट करने मे सक्षम है और इसे 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स से जोड़ा गया है फ्रंट व्हील को पॉवर देता है। इसका और फुल इंजन इसे बेहतर ऑफरोडिंग और कच्चे रास्तों में भी चलने के लिए सक्षम बनाता है जहां यदि आप इसमें अत्यधिक सामान को भी ले जाना चाहते हैं तो दमदार इंजन की मदद से यह आसानी से बड़े सामान को भी ले जा सकेगी।
यह भी पढ़े : मात्र 5.54 लाख रुपये में घर ले जाये 2023 में सबसे ज्यादा बिकने वाली 7 सीटर New Maruti Eeco कार, लुक और फीचर्स के…
फिचर्स और कीमत Features and Price Features and Price Features and Price
Mahindra Marazzo में डुअल एयरबैग और ABS है और इसके 16-इंच अलॉय व्हील और प्रोजेक्टर हेडलैंप के साथ यह काफी प्रीमियम दिखता है। साथ ही इसमें नेविगेशन के साथ 7.0 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम है। रेंज-टॉपिंग Marazo को इसके LED DRLs और 17-इंच के अलॉय व्हील्स मे रखा गया है जो रियर-व्यू कैमरा, फॉक्स अपहोल्स्ट्री और Android Auto सिस्टम के साथ आती है। Mahindra Marazzo की कीमत भारतीय बाजारों में 13.89 लाख रुपये से शुरू होती है।