Mahindra XUV300 Turbo Sport: XUV300 को Mahindra ने दबंग मिजाज में किया लांच, बम माइलेज और जबरदस्त फीचर्स से बजाएगी Tata Nexon की बैंड, देश की प्रमुख वाहन निर्माता कंपनी Mahindra ने नई XUV300 TurboSport को भारतीय बाजार में 12.90 लाख रुपये की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत पर लॉन्च किया है। Mahindra ने TurboSport वैरिएंट में कुछ कॉस्मेटिक बदलाव भी किए हैं ताकि यह XUV300 के अन्य ट्रिम्स से अलग नजर आए।
ये भी पढ़े- ज्यादा मजबूती और सेफ्टी के साथ लांच होगा Alto का नेक्स्ट जेनरेशन मॉडल, शानदार माइलेज और नए लुक के साथ नए-नए कमाल के फीचर्स
Mahindra XUV300 TurboSport के पावरफुल इंजन की हम बात करे तो
हालांकि, XUV300 TurboSport की सबसे बड़ी खासियत इसका नया इंजन है। यह 1.2-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन है जिसे अब डायरेक्ट इंजेक्शन के साथ पेश किया गया है। यह इंजन 5,000 rpm पर 130 PS और 1,500-3,750 rpm पर 230 Nm पीक टॉर्क तक जेनरेट कर सकता है। ओवर-बूस्ट फंक्शन में टॉर्क आउटपुट को बढ़ाकर 250 Nm कर दिया जाता है। इस इंजन के साथ सिर्फ 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स मिलता है।
Mahindra XUV300 Turbo Sport को तीन वैरिएंट्स में उपलब्ध करवाया है
Mahindra XUV300 TurboSport तीन वैरिएंट्स में पेश की गई है। ये W6, W8 और W8(O) हैं। TurboSport वैरिएंट के कॉस्मेटिक अपग्रेड के बात करें तो यह कुछ एक्सटीरियर एलिमेंट्स पर ग्लॉस ब्लैक ट्रिम है। कॉम्पैक्ट एसयूवी की स्पोर्टीनेस को बढ़ाने के लिए लाल रंग के एक्सेंट्स भी दिए गए हैं।
Mahindra XUV300 Turbo Sport में मिलेंगे तीन कलर ऑप्शन
इसके अलावा, तीन नए ड्यूल-टोन कलर ऑप्शन हैं जिनमें ब्लैक रूफ के साथ व्हाइट, ब्लैक रूफ के साथ ब्रॉन्ज और व्हाइट रूफ के साथ ब्लैक शामिल हैं। इंटीरियर में हुए बदलाव की बात करें तो इसमें रेड और सिल्वर एक्सेंट के साथ एक नया ऑल-ब्लैक थीम शामिल है।
Mahindra XUV300 Turbo Sport के शानदार फीचर्स
फीचर्स की बात करें तो, XUV300 TurboSport डुअल-जोन क्लाइमेट कंट्रोल, रेन-सेंसिंग वाइपर, ऑटोमैटिक हेडलैम्प्स, एक इलेक्ट्रिक सनरूफ के अलावा बहुत सारे फीचर्स से लैस है। सुरक्षा के लिहाज से इसमें, चारों व्हील्स पर डिस्क ब्रेक, फ्रंट पार्किंग सेंसर, 6 एयरबैग, कॉर्नरिंग ब्रेक कंट्रोल, एबीएस, आईएसओफिक्स चाइल्ड सीट माउंट और बहुत कुछ दिया गया है।
ये भी पढ़े- Yamaha ने लांच किया तीन पहिये वाला यूनिक स्कूटर, Sporty लुक के साथ लाजवाब फीचर्स, देखे फीचर्स और कीमत
Mahindra XUV300 Turbo Sport की कीमत
इन गाड़ियों से होगी घमासान टक्कर
भारतीय बाजार में Mahindra XUV300 Turbo Sport का मुकाबला Renault Kiger, Hyundai Venue, Tata Nexon, Nissan Magnite और Kia Sonet के टर्बो वैरिएंट्स से होगा।
<p>The post XUV300 को Mahindra ने दबंग मिजाज में किया लांच, बम माइलेज और जबरदस्त फीचर्स से बजाएगी Tata Nexon की बैंड first appeared on Gramin Media.</p>