New Mahindra Bolero 2023 : Mahindra Bolero आ रही Thar लुक में Fortuner को धूल चटाने, झन्नाटेदार फीचर्स ऐसे की प्रीमियम गाड़ियाँ भी फेल, कम कीमत में ज्यादा कंफर्ट और स्पेस। Mahidra Motors 2023 की शुरुआत में अपनी दमदार गाड़ियों के साथ करती हुई नजर आ रही है। महिंद्रा ने साल 2022 में अपनी स्कार्पिओ और थार की बदौलत नंबर एक मोटर कंपनी बनने का खिताब हासिल किया था और अब 2023 की शुरुआत में महिंद्रा अपनी Bolero को नए अवतार में लाने की तैयारी कर रही है। Mahindra Bolero में अपडेटेड फीचर्स के साथ दमदार माइलेज दिया गया है।
महिंद्रा बोलेरो आ रही नए अवतार में
Mahindra Motors अपने 7 सीटर सेगमेंट में एक और गाड़ी को अपग्रेड करके वापस लाने वाली है। Mahindra Bolero जो हाईवे की सड़कों के अलावा गांव की कच्ची सड़कों पर भी तेज रफ्तार से भागती है हाल ही में उसके अपग्रेड लुक को महिंद्रा ने सबके सामने लाया है। Mahindra Bolero अब नए अवतार में देखने को मिल सकती है।
ये भी पढ़िए – Maruti की सबसे सस्ती EECO आ रही स्टाइलिश लुक में, कमाल के फीचर्स और शानदार माइलेज के साथ Bolero के नाक में करेंगी दम
महिंद्रा बोलेरो में ये ज्यादा फीचर्स मिलेंगे
Mahindra Bolero के लिमिटेड एडिशन में 7-इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम के साथ apple carplay और android auto नहीं मिलता है। Mahidra Bolero में एक रिवर्स पार्किंग कैमरा, क्रूज कंट्रोल, महिंद्रा ब्लूसेंस कनेक्टिविटी एप और स्टीयरिंग माउंटेड ऑडियो कंट्रोल जैसी खूबिया देखने को मिल सकती है।
महिंद्रा बोलेरो के एडवांस सेफ्टी फीचर्स की डिटेल्स
New Mahindra Bolero में Bluetooth म्यूजिक सिस्टम के साथ ऑक्स और USB कनेक्टिविटी, मैनुअल एयर कंडिशनर, कीलेस एंट्री, पावर स्टीयरिंग और सेमी-डिजिटल इंस्ट्रुमेंट क्लस्टर जैसे फीचर्स देखने को मिल सकते है। Mahindra Bolero में सेफ्टी फीचर्स में ABS के साथ ईबीडी, रियर पार्किंग सेंसर्स और स्पीड अलर्ट जैसे फीचर्स को शामिल किया जा सकता है।
महिंद्रा बोलेरो में ज्यादा स्पेस की सुविधा
Mahindra Boleor में रूफ स्की-रैक, नई फॉग लाइट, इंटीग्रेटेड एलईडी डीआरएल के साथ हेडलैंप और डीप सिल्वर कलर स्कीम में तैयार स्पेयर व्हील कवर जैसे विजुअल अपग्रेड्स के साथ देखने को मिल सकते है। Mahindra Bolero के केबिन को ड्यूल-टोन लैदर सीट के रूप में भी अपग्रेड किया गया है। इसमें ड्राइवर की सीट के लिए ऊंचाई को एडजस्ट करने का फीचर और चालक और सामने वाले यात्री के लिए लंबर सपोर्ट भी देखने को मिलता है।
ये भी पढ़िए – Toyota की 7 सीटर नई Innova Hycross मार्केट में जल्द देंगी दस्तक, अपडेटेड फीचर्स और दमदार इंजन के साथ Fortuner को करेंगी चकनाचूर
महिंद्रा बोलेरो के पॉवरफुल इंजन की जानकारी
इंजन की बात की जाये तो Mahindra Bolero में पहले जैसा 1.5-लीटर, तीन-सिलेंडर एमहॉक75 डीजल इंजन शामिल किया गया है। यह इंजन 75 bhp की पावर और 210 NM पीक टॉर्क जेनरेट करने में सक्षम है। Mahindra Bolero में इस इंजन को 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स से लैस देखने को मिल सकता है।