90 के दशक की खूबसूरत एक्ट्रेस धक-धक गर्ल Madhuri Dixit बोली डॉक्टर संग शादी निभाना नहीं रहा आसान, झेलनी पड़ी कई मुश्किलें अब छलका दर्द 90 के दशक की खूबसूरत एक्ट्रेस माधुरी दीक्षित (Madhuri Dixit) अपनी खूबसूरती और उम्दा एक्टिंग से अभी भी दर्शकों के दिलों दिमाग पर छाई रहती हैं. वह टीवी शो को होस्ट करने के साथ ही साथ सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं. गजब बात है कि वह एक्टिंग की दुनिया में भी काफी सक्रिय हैं. इन्हीं सब के बीच सोशल मीडिया पर माधुरी दीक्षित का एक वीडियो काफी पसंद किया जा रहा है. जिसमें वह अपने पति श्रीराम नेने (Shriram Madhav Nene) के साथ देखी गईं. आपको बता दें कि जब माधुरी दीक्षित का फिल्मी करियर के पीक पर था उन्होंने साल 1999 में डॉक्टर श्रीराम माधव नेने (Shriram Madhav Nene) से शादी रचा ली. अब उनके दो बच्चे भी हैं. कपल की शादी को 24 साल गुजर चुके हैं.
यह भी पढ़े : पूरा बच्चन परिवार एक साथ निकला विदेश घूमने ऐश्वर्या राय बच्चन ने पहना ऐसा स्कर्ट जिसे देख विदेशियों का भी सर घूमने लगा, देखिये…
श्रीराम नेने के यूट्यूब चैनल शेयर की फीलिंग shriram nene’s youtube channel share feeling
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा वीडियो माधुरी दीक्षित ने पति श्रीराम नेने के यूट्यूब चैनल का एक क्लिप है. इस क्लिप में माधुरी अपनी शादीशुदा जिंदगी पर बातें करती हुई दिखाई दे रही हैं. उन्होंने लोगों के सामने ये कबूल किया कि एक डॉक्टर की वाइफ होने के बावजूद उन्हें उनके साथ वक्त कितना मुश्किल भरा रहा है. माधुरी दीक्षित ने कहा, काफी मुश्किल था क्योंकि वक्त नहीं मिल पाता था, कभी मॉर्निंग शेड्यूल तो कभी नाइट शेड्यूल… तो कभी आप दिन में फोन पर व्यस्त रहते थे.
शादीशुदा लाइफ को लेकर की बातें Things about married life
90 के दशक की खूबसूरत एक्ट्रेस धक-धक गर्ल Madhuri Dixit बोली डॉक्टर संग शादी निभाना नहीं रहा आसान, झेलनी पड़ी कई मुश्किलें अब छलका दर्द ‘धक-धक गर्ल’ आगे अपनी शादीशुदा लाइफ को लेकर बातें करते हुए वीडियो में अपने पति से कहती हैं,’ जब आप साथ नहीं रहते थे तो वाकई में काफी मुश्किल लगता था. मुझे ही अकेले सम्हाला पड़ता था. बच्चों के साथ रहना, उन्हें स्कूल ले जाना और वापिस लाना. ये सारी छोटी-छोटी चीजें थीं. हां टाइमिंग का भी बेहद इश्यू रहता था.
सारी चीजें काफी मुश्किल लगती थीं everything seemed so difficult
माधुरी आगे थोड़ी शिकायती मूड में आकर फिर नेने से कहती हैं कि घर पर जब भी कुछ स्पेशल होता था तो, घर पर आपको छोड़ सभी रहते थे. बस आप हमारे साथ नहीं होते थे, क्योंकि आप उस दौरान हॉस्पिटल में किसी और की मदद कर रहे होते थे. 90 के दशक की खूबसूरत एक्ट्रेस धक-धक गर्ल Madhuri Dixit बोली डॉक्टर संग शादी निभाना नहीं रहा आसान, झेलनी पड़ी कई मुश्किलें अब छलका दर्द जब भी मैं बीमार होती थी आप किसी और को संभाल रहे होते थे. यह सारी चीजें काफी मुश्किल लगती थीं.
90 के दशक की खूबसूरत एक्ट्रेस धक-धक गर्ल Madhuri Dixit बोली डॉक्टर संग शादी निभाना नहीं रहा आसान, झेलनी पड़ी कई मुश्किलें अब छलका दर्द
यह भी पढ़े : भारत को पहली बार वर्ल्ड चैंपियन बनाने वाले कप्तान कपिल देव की पत्नी दिखती है बला की खूबसूरत, चलती ट्रैन में ऐसे किया था…
पति पर फील करती हैं गर्व Feel proud of husband
आगे फिर माधुरी अपने पति के प्रोफेशन पर गर्व फील करते हुए अपनी बात पूरी करती हैं. इसके साथ ही अपनी शादी को एक ‘प्यारा सफर’ बताया. वह कहती हैं, ‘ हां जो भी रहा.. मुझे वो सारी चीजें अच्छी लगी क्योंकि वे पल भी शानदार थे. मुझे हमेशा आप पर बहुत गर्व महसूस होता था क्योंकि जब भी मैंने आपको उन बीमार लोगों के बारे में इतना टेंशन में देखा है जिनकी आप देखभाल कर रहे हैं या उनके लिए लड़ रहे हैं… मुझे पता है तुम (नेने) बहुत अच्छे इंसान हो. शादी में अपने पार्टनर को जानना बहुत जरूरी है.हमारे बीच हमेशा एक अंडरस्टैंडिंग थी जहां हम एक-दूसरे की देखभाल करते थे और यह सुनिश्चित करते थे कि बच्चों की हमेशा देखभाल की जाए, हमेशा प्यार महसूस किया जाए और उनकी देखभाल की जाए. कई बार ऐसा होता है जब यह मुश्किल होता है लेकिन कई बार ऐसा भी होता है जब हम जानते हैं कि हम जीवन में जो कुछ भी कर रहे हैं वह अच्छे के लिए है और हम दोनों यही चाहते हैं.’