बेगूसराय, 26 फरवरी (हि.स.)। जिला विधिक सेवा प्राधिकार के अध्यक्ष-सह-जिला एवं सत्र न्यायाधीश अजय कुमार श्रीवास्तव के आदेशानुसार रविवार को बलिया नगर परिषद क्षेत्र के बड़ी बलिया उर्दू लाइब्रेरी भवन में एक दिवसीय विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें प्राधिकार के पैनल अधिवक्ता रंजन कुमार एवं पारा विधिक स्वयंसेवक मो. कौनैन अली ने पीसी एवं पीएनडीटी, दहेज प्रताड़ना अधिनियम एवं महिला संरक्षण अधिनियम के बारे में लोगों को जागरूक किया किया। इस मौके पर राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण, बिहार राज्य विधिक सेवा प्राधिकार एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकार के द्वारा चलाए जा रहे विभिन्न प्रकार के जन कल्याणकारी योजनाओं के बारे में विस्तारपूर्वक बताया गया।
जिससे समाज के पिछड़े पायदान पर खड़े गरीब, शोषित, वंचित समाज को समुचित न्याय मिल सके। इसके साथ ही समाज में ऐसे लोगों को चिन्हित करने की बात कही गई जो अब तक न्याय पाने से वंचित हैं या उनका किसी कारणवश शोषण किया जा रहा है। लेकिन वह व्यक्ति विधिक जानकारी के अभाव में न्यायालय तक नहीं पहुंच पाते हैं। ऐसी स्थिति में वह व्यक्ति जिला विधिक सेवा प्राधिकार के कार्यालय या बलिया प्रखंड परिसर स्थित विधिक सहायता केंद्र से संपर्क कर सकते हैं, जिससे उन्हें मुफ्त न्याय मिल सके।