जाने सेब की खेती के बारे में जो आपको दूसरे साल में ही बना देगी मालामाल किसी भी वातावरण में कर सकते है इस ‘नई प्रजाति’ के सेब की खेती हरीमन 99 सेब की अच्छी प्रजाति में से एक है. इस प्रजाति को हिमाचल प्रदेश, जम्मू कश्मीर में ही नहीं बिहार में भी बोया जा सकता है. बिहार में किसान इस प्रजाति की सफल खेती कर रहे हैं
सेब की खेती: देश में किसान खेती बाड़ी कर लाखों रुपये की कमाई कर रहे हैं. अलग-अलग तरह की फल-सब्जियों का उत्पादन कर किसान अच्छी खासी कमाई कर लेते हैं. सेब आमतौर पर ठंडे इलाके की खेती मानी जाती है. मगर इसे थोड़ी सूझबूझ और बेहतर तकनीक से किया जाए तो कमाल दिखा सकती है. बिहार के किसान भाई ने ऐसा ही कमाल कर दिखाया है. ठंड़े एरिया से सेब के पौधे बिहार में लगाए और अब सेब के पौधे पेड़ बन गए हैं
यह भी पढ़े- आधुनिक खेती करके किसान हो सकते मालामाल, जाने इसके बारे.
सेब की नई प्रजाति हरीमन किस्म 99
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, अभी तक यही आम धारणा है कि सेब की खेती के लिए जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड जैसे राज्यों का ठंडा एनवायरमेंट अनुकूल हैं. अन्य राज्यों में सेब पैदा नहीं हो पाता है. लेकिन बिहार में किसान ने सेब की खेती कर इस मिथक को तोड़ा है. वहीं, वैज्ञानिकोें ने सेब की ऐसी ही नई प्रजाति विकसित की है. जिसे हलके गर्म क्षेत्रों में पैदावार पाई जा सकती है. सेब की नई हरीमन 99 है. यह बिहार की जलवायु के हिसाब से अनुकूल है
बिहार में किस प्रकार होती है सेब की खेती
बिहार के बेगूसराय के अनीस कुमार ने सेब की खेती शुरू कर दी है. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, अनीस कुमार ने बताया कि व्हाट्सएप के जरिए सेब की खेती करने की जानकारी मिली थी. कमाई के लिहाज से यह बेहद अच्छी लगी. इसके बाद बेगूसराय में ही सेब की खेती करने का निर्णय लिया गया. सेब की किस्म हरीमन 99 के बारे में जानकारी जुटाई. बिहार में किस तरह यह खेती की जा सकती है. इसकी पूरी जानकारी ली. बाद में वो 70 पौधे हिमाचल से लाए और उन्हें एक एकड़ खेत में लगा दिया. अनीस 200 पौधे और लगाकर सेब की खेती करना चाहते हैं.
यह भी पढ़े- अगर आपके पास भी है यह पेड़ तो आप भी बन…
दूसरे साल में ही कर देगी मालामाल
हरीमन 99 की पैदावार बहुत अच्छी है. इस प्रजाति का बीज एक साल में ही फल देने लगता है, जबकि दूसरे साल में तो ये फल बाजार में बेचने लायक हो जाते हैं. किसान इन्हें बेचकर अच्छी खासी कमाई कर सकते हैं. शुरुआत में एक पेड़ से 5 से 10 किलोग्राम तक फल बेच सकत हैं. हरीमन 99 प्रजाति का पेड़ 25 साल तक फल दे सकता है. वहीं, तापमान की बात करें तो हरीमन 99 किस्म 40 डिग्री सेल्सियस आसानी से झेल सकती है. बेगूसराय तापमान अभी 35 से 37 के बीच बना है. ऐसे में सेब उत्पादन के लिए मौसम अच्छा है.