KKR VS SRH: आईपीएल (Indian Premier League) के 16 सीजन की शुरुआत हो चुकी हैं और इस सीजन के मुकाबले बेहद रोमांचक हो रहे है, जिसमें सभी टीम एक दूसरों को काटे की टक्कर दे रही है। टाटा आईपीएल में आज कोलकाता नाईट राइडर्स और सनराइजर हैदराबाद के बिच मुकाबला खेला जाने वाला है। यह मुकाबला शाम 7:30 बजे शुरू होंगा आइये जानते इस मुकाबले से जुड़ी जानकारी।
यह भी पढ़े:- महिलाओं के लिए यह योजना का बेहद लाभकारी, फ्री में मिलेंगी आटा चक्की और सिलाई मशीन
कैसी है कोलकाता के ईडन गार्डन मैदान की पिच
KKR VS SRH Pitch Report: पिच की बात की जा तो यह पिच बल्लेबाज और गेंदबाज दोनों को बखूबी मदक करती हैं। इस मैदान के पिछले खेले गए मुकाबले की बात करे तो उस मैच में कोलकाता ने आरसीबी के खिलाप पहली बल्लेबाजी करते हुए 204 रन ठोक दिए थे। जवाब में पूरी आरसीबी की टीम महज 123 रनों पर ऑलआउट हो गयी थी। इस मैच में शार्दुल ठाकुर मैन ऑफ द मैच बने थे। शार्दुल ठाकुर ने महज 29 गेंदों में 68 रन ठोक दिए थे। उनके अलावा गुरबाज ने 57 रन और रिंकू सिंह ने 46 रन बनाये थे। वही बात की जाये दूसरी इनिंग की तो दूसरी पारी में पिच का बरताव पूरी तरह बदल गया था और पिच से स्पिनर्स को काफी मदत मिल रही थी जिस वजह से आरसीबी के 9 बल्लेबाज स्पिनर्स का शिकार बने इस मैच में वरुण चक्रवती ने 4 विकेट लिए थे वही उनके अलावा सुयाश शर्मा ने 3 और सुनील नारायण ने 2 विकेट चटकाए थे।
यह भी पढ़े:- महिलाओं के लिए यह योजना का बेहद लाभकारी, फ्री में मिलेंगी आटा चक्की और सिलाई मशीन
मैच प्रेडिक्शन
KKR VS SRH Match Prediction: इस मैच की बात करें तो पिछले मैच को देखते हुए जो भी कप्तान टॉस जीतेंगा वो पहले बल्लेबाजी का निर्णय ले सकता है। टॉस जितने वाली टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए एक बढ़ा स्कोर खड़ा करना चाहेंगी और सामने वाली टीम को कम से कम स्कोर पर रोक पॉइंट्स टेबल में अपने रनरेट को भी और अधिक मजबूत करने की कोशिश करेंगी।
संभावित टीम और सब्सिटूडे प्लेयर
Kolkata Knight Riders Playing XI: नितेश राणा (कप्तान), रहमनुल्ला गुरबाज (विकेटकीपर), वेंकटेश अय्यर, मनदीप शर्मा, रिंकू सिंह, आंध्रे रुसेल, सुनील नारायण, शार्दुल ठाकुर, वरुण चक्रवती, टीम सऊदी, और उमेश यादव। वही सुयश शर्मा बतौर सब्सिटूड प्लेयर टीम का हिस्सा बन सकते है।
Sunrisers Hyderabad Playing XI: एडम मारक्रम (कप्तान), हेनरी क्लासेन (विकेटकीपर), मयंक अग्रवाल, अनमोलप्रीत सिंह, अभिषेक शर्मा, राहुल त्रिपाठी, वाशिंगटन सुन्दर, मार्को जेनसन, भुवनेश्वर कुमार, आदिल रशीद और उमरान मलिक। इनके अलावा सब्सिटूडे प्लेयर की बात करें तो उसमें आपको अब्दुल समद और हैरी ब्रूक नजर आ सकते है।
<p>The post KKR VS SRH: थोड़ी ही देर में शुरू होंगा कोलकाता और हैदराबाद के बिच मैच, देखें क्या कहती है पिच और मैच प्रेडिक्शन first appeared on Gramin Media.</p>