Kawasaki की नई बाइक Eliminator Cruiser ने मारी दबंग एंट्री, तगड़े लुक और धासु फीचर्स से Honda की धड़कने करने लगेंगी ‘धक् धक्’ कावासाकी कंपनी ने अपने 2023 एलिमिनेटर क्रूजर (Kawasaki Eliminator Cruiser) मोटरसाइकिल को जापानी बाजार (Japanese market) में लॉन्च कर दिया है। इस बाइक को एसई और स्टैंडर्ड जैसे दो ट्रिम्स में लाया गया है। अब जल्द इस बाइक के भारतीय बाजार में भी आने की उम्मीद है। इस बाइक का मुकाबला होंडा रेबेल 300 से होगा इस बाइक की शुरूआती एक्स शोरूम कीमत करीब 2.30 लाख रुपये है। अब आइये जानते है इस बाइक Eliminator Cruiser के स्पेसिफिकेशन….
Kawasaki Eliminator Cruiser का लुक ?
Kawasaki की नई बाइक कावासाकी एलिमिनेटर क्रूजर (Kawasaki Eliminator Cruiser) बाइक के नए वर्जन में रेट्रो स्टाइल को बरकरार रखा गया है। इसके साथ ही इसमें एक भारी गोल फ्यूल टैंक, ड्यूल पीस सीट सेटअप और पार्शियल एक्सपोज्ड फ्रेम के साथ एक क्रूजर स्टांस और एक राउंड शेप्ड एलईडी हेडलाइट मिलता है। और इस बाइक का वजन 176 किलोग्राम है।
यह भी पढ़े :- Honda की मार्केट ओवरटेक करने आ रही है Hero की स्पोर्टी लुक वाली धाकड़ बाइक, धांसू फीचर्स और इंजन, शानदार माइलेज
Kawasaki Eliminator Cruiser का डिजाइन ?
नए एलिमिनेटर में रियर और फ्रंट कैमरे दिए गए हैं, जो डैश-कैम की तरह इस्तेमाल किए जाते हैं। इसके साथ ही इसमें एक छोटी बाइकिंग फेयरिंग भी दी गई है। बता दे इस बाइक में कोई क्रोम वर्क नहीं दिया गया है, जो की पहले वाले एलिमिनेटर में मिलता था। इसका पुरे पार्ट्स और बॉडीवर्क को ब्लैक फिनिश दी गई है। और इसके सीट की हाइट 735 mm है। और इस बाइक के फ्रंट में 16 इंच और 18 इंच के रियर अलॉय व्हील्स दिए गए हैं।
Kawasaki की नई बाइक Eliminator Cruiser ने मारी दबंग एंट्री, तगड़े लुक और धासु फीचर्स से Honda की धड़कने करने लगेंगी ‘धक् धक्’
Kawasaki Eliminator Cruiser का इंजन?
नई Kawasaki Eliminator Cruiser में एक 398cc का पैरेलल-ट्विन इंजन दिया गया है, जो 47बीएचपी की पावर और 37एनएम का टॉर्क जेनरेट करता है, इसके साथ ही इस इंजन को 6-स्पीड गियरबॉक्स के साथ जोड़ा गया है। और इस बाइक में 12 लीटर का फ्यूल टैंक दिया गया है।
यह भी पढ़े :- Bike On Bike Video : बाइक पर लादकर उठा ले गए गाड़ी, वायरल वीडियो देख घूम जाएगा आपका भी दिमाग
Kawasaki Eliminator Cruiser के फीचर्स?
Kawasaki Eliminator Cruiser के फीचर्स की बात करे तो,इसमें एक स्पीडोमीटर, ओडोमीटर, फुल डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल, ट्रिप मीटर जैसे महत्वपूर्ण फीचर्स दिए गए हैं। इसके साथ ही इस बाइक में डुअल रियर शॉक एब्जॉर्बर के साथ टेलिस्कोपिक फ्रंट फोर्क्स और फ्रंट में 310mm डिस्क और रियर में डुअल-चैनल ABS के साथ 240mm डिस्क ब्रेक दिए गए हैं।
Kawasaki की नई बाइक Eliminator Cruiser ने मारी दबंग एंट्री, तगड़े लुक और धासु फीचर्स से Honda की धड़कने करने लगेंगी ‘धक् धक्’
Kawasaki Eliminator Cruiser की कीमत?
नई Kawasaki Eliminator Cruiser बाइक की शुरूआती कीमत को जापान में 7,59,000 येन (करीब 4.71 लाख भारतीय रुपये) की कीमत पर उतारा है। जबकि इसके टॉप-स्पेक SE Variant की कीमत 8,58,000 येन (लगभग 5.33 लाख रुपये) है। इसके साथ ही इस बाइक अगले कुछ समय में भारतीय बाजार में आने की भी संभावना है।