JAWA की बढ़ेगी मुस्किले जब Racing स्टाइल में Honda Bike लेगी रॉयल एंट्री,देखे Price एंड डिटेल,होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया 2 मार्च को अपनी नियो-रेट्रो स्टाइल वाली बाइक CB350 का कैफे रेसर वर्जन भारतीय मार्केट में उतार सकती है। इस बाइक का नाम Honda CB350 RS Cafe Racer है,आइये आपको बताये इस बाइक की डिटेल!
JAWA की बढ़ेगी मुस्किले जब Racing स्टाइल में Honda Bike लेगी रॉयल एंट्री,देखे Price एंड डिटेल
Read Also: KTM को 440W का झटका देने आई Tvs Rider 125 जिसके मनमोहक लुक को देखते ही बनी सबकी फेवरेट
Honda CB350 Powerfull Engen
Honda CB350 348cc के सिंगल सिलेंडर इंजन के साथ आती है। कहा जा रहा है कि ‘कैफे रेसर’ वर्जन में भी यही इंजन कंपनी ने लगाया है। हालांकि ये OBD2 अनुपालन के लिए बदलाव होंगे। इस बाइक की सबसे खास बात यह है कि यह E20 फ्यूल पर भी दौड़ेगी। E20 फ्यूल इथेनॉल और पेट्रोल का मिश्रण है, जिसमें 80 प्रतिशत पेट्रोल और 20 प्रतिशत इथेनॉल होता है। इस बाइक का इंजन बेहद पावरफुल होगा। वर्तमान में यह इंजन 5,500 rpm पर 20.8 bhp की पावर और 3,000 rpm पर 30 Nm का टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है। इस बाइक में 5 स्पीड गियरबॉक्स भी देखने को मिलेगा।
Honda CB350 New Look And Design
इसमें कंपनी ने क्रोम का यूज किया है। डिजाइन बदलाव के अलावा CB350 कैफे रेसर में कोई बड़ा अपग्रेड नहीं होने की बात कही जा रही है। इस बाइक में पारंपरिक कैफे रेसर्स का इस्तेमाल नहीं किया गया है। इस बाइक के फुटपेग पोजिशनिंग में भी किसी तरह का बदलाव नहीं है। CB350 कैफे रेसर हाल ही में एक विशेष क्लोज-डोर इवेंट में शोकेस हुई थी। इस बाइक में छोटी फ्लाईस्क्रीन के साथ एक रियर सीट काउल और नया हेडलैंप फेयरिंग मिलेगा, जो इसे गजब का लुक देगा।
JAWA की बढ़ेगी मुस्किले जब Racing स्टाइल में Honda Bike लेगी रॉयल एंट्री,देखे Price एंड डिटेल
Honda CB350 Features
इस बाइक में LED लाइटिंग, एक सेमी डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल, ड्यूल चैनल ABS जैसे बदलाव की उम्मीद है। इसमें पहले की तरह टेलीस्कोपिक फ्रंट फोर्क्स और पीछे की तरफ ड्यूल शोक्स, एलॉय व्हील के साथ आगे और पीछे डिस्क ब्रेक का इस्तेमाल किया गया है।
Honda CB350 Price
लॉन्च होने के बाद कैफे रेसर वर्जन की बाकी डिटेल्स सामने आएंगी। मार्च के आखिर तक इसे आप खरीद सकेंगे। इसका मुकाबला Royal Enfield Hunter 350 और Jawa 42 जैसी दमदार रेट्रो बाइक से होगा। इस बाइक की कीमत 2 लाख रुपए तक हो सकती है।