Desi Jugaad Viral Video: ऑटो है या कार! शख्स ने लगाया कमाल का जुगाड़, वीडियो देख बड़े-बड़े इंजीनियर्स का घुमा दिमाग। देसी जुगाड़ में भारत को सरताज कहा गया है जो किसी भी कठिन काम को आसान बनाने के लिए देसी जुगाड़ का इस्तेमाल किया जाता है। भारतीयों को किसी भी काम करने के लिए जुगाड़ को तुरंत तैयार कर लेते है। यकीन न हो तो वायरल हो रहे वीडियो को जरूर देखिए. इसे देखकर आप भी यही कहेंगे.
ये भी पढ़े- Desi Jugaad सर्दी में बाइक पर ठण्ड से बचने का देसी जुगाड़, बस खर्च करना होगा मात्र 2 रूपये
सोशल मीडिया पर वायरल हुआ होश उड़ा देने वाला वीडियो
सोशल मीडिया पर ऐसा ही एक वीडियो कोहराम मचा रहा है जिसे देखकर आपके होश उड़ जाएंगे। यह वीडियो एक रास्ते पर चल रहे हैं गाड़ी का जिसे देख आप पहचान नहीं पाओगे यह ऑटो है या वैन. यह वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है इस वीडियो को देख आपका भी दिमाग हो जाएंगे। लेकिन भारतीय होने पर गर्व भी महसूस होगा. आखिर हमारे जुगाड़ हैं ही इतने यूनिक. चलिए अब आपको वीडियो के बारे में बताते हैं.
आगे से ऑटो तो पीछे से कार, शख्स ने लगाया गजब का जुगाड़
सोशल मीडिया पर धूम मचा रहा यहां वीडियो मैं आप देख सकते हैं कि आप गाड़ी के पीछे से नहीं बता सकते कि यह कौन सी गाड़ी है। पीछे से यह गाड़ी कार या वैन की तरह नजर आ रही है लेकिन अगर हम इसे आगे से देखते हैं तो है यह ऑटो है। बता दे कि जुगाड़ लगाने वाले शख्स ऑटो को ही कार का रूप दे दिया है जिसमे यात्रा करने वाले यात्रियों को कार का मजा ले सकते हैं।
ऑटो है या कार! शख्स ने लगाया कमाल का जुगाड़, वीडियो देख बड़े-बड़े इंजीनियर्स का घुमा दिमाग
View this post on Instagram
सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा यह वीडियो
सोशल मीडिया पर वायरल हुए देसी जुगाड़ के इस वीडियो को देख हर कोई हैरान है. लोग ऑटो चालक की तारीफ करते नहीं थक रहे हैं. इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर rvcjinsta ने अपने हैंडल से पोस्ट किया है. कैप्शन में लिखा है- ‘अगर बात जुगाड़ की हो तो भारतीयों को कोई नहीं हरा सकता.’
ये भी पढ़े- Desi Jugaad समय पर नहीं दी क़िस्त! बैंक वाले देसी जुगाड़ से उठा ले गए बाइक, देखे वीडियो
लोगो द्वारा किया जा रहा इस वीडियो को काफी पसंद
इस वायरल वीडियो को अभी तक लाखों लोगों ने देख चुके और इस पर अब तक 169000 से भी ज्यादा लोगों ने लाइक कर दिया है। इस वीडियो पर कई सारे मजेदार कमेंट भी आ रहे हैं। एक यूजर ने लिखा, ‘इसे मार्किट में लॉन्च करो टेस्ला कार को टक्कर दे देगा.’ एक और यूजर ने कमेंट करते हुए कहा, ‘ये जुगाड़ इंडिया से बाहर नहीं जाना चाहिए.’
<p>The post ऑटो है या कार! शख्स ने लगाया कमाल का जुगाड़, वीडियो देख बड़े-बड़े इंजीनियर्स का घुमा दिमाग first appeared on Gramin Media.</p>