मजेदार है बॉलीवुड की हसीनाओ के निक नेम, कोई है नुष्की, कोई गुल्लू, कपूर खानदान की बहू का नाम सुन आ जाएगी हंसी धिकतर बच्चों के मां-बाप एक नाम के अलावा निक नेम जरूर रखते हैं, कुछ के नहीं भी रखते हैं लेकिन प्यार से घरवाले, फ्रेंड्स कुछ खास नाम से बुलाते जरूर हैं. बॉलीवुड स्टार्स भी इससे अछूते नहीं हैं. कपूर खानदान की बेटियां करिश्मा कपूर (Karisma Kapoor) और करीना कपूर (Kareena Kapoor) का निकनेम तो बहुत पॉपुलर है, लेकिन अनुष्का शर्मा, आलिया भट्ट, ऐश्वर्या राय, प्रियंका चोपड़ा जैसी एक्ट्रेसेस के निक नेम काफी मजेदार हैं. इनमें से कुछ के तो नाम ऐसे हैं उन्हें सुनते ही आपको हंसी आ जाएगी.
यह भी पढ़े- Mahindra को दिन में तारे दिखा देगी Toyota की Luxury SUV, झन्नाटेदार फीचर्स के साथ फर्राटेदार इंजन, अब Fortuner का क्या होगा
जानिये क्या है प्रियंका चोपड़ा का क्या है निक नेम
खूबसूरत एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा, जो बॉलीवुड ही नहीं हॉलीवुड तक छाई हुई हैं, इनके एक नहीं बल्कि कई निकनेम हैं. प्रियंका को फिल्म के गाने की वजह से फैंस देसी गर्ल कहते हैं. लेकिन कुछ करीबी लोग उन्हें पिग्गी चॉप्स भी कहते हैं. जबकि प्रियंका के मम्मी-पापा उन्हें मिठू कहते हैं और कुछ लोग उन्हें मिमी भी कहते हैं.
यह भी पढ़े- TATA की डिमांड कम कर देगा Alto 800 का Luxury लुक, कतई कमाल के फीचर्स और दमदार इंजन के साथ है माइलेज Quen
बड़ा इंट्रेस्टिंग है विश्व सुंदरी ऐश्वर्या राय का भी नाम
विश्व सुंदरी बच्चन खानदान की बहू ऐश्वर्या राय का निक नेम भी मजेदार हैं. बचपन में अपनी बेटी की क्यूटनेस को देख घरवालें उन्हें गुल्लू के नाम से बुलाते हैं. हालांकि बड़े होने पर फैंस और फ्रेंड्स के बीच ऐश के नाम से पॉपुलर हैं लेकिन अपने घरवालों की गुल्लू हैं.
जानिए सोनम कपूर का क्या है नाम
अनिल कपूर की बेटी सोनम कपूर जो अब खुद एक बेटे की मम्मी बन गई हैं. उनका नाम सुनते ही हंस पड़ेंगे आप. लंबी खूबसूरत सोनम को प्यार से घर में जिराफ के नाम से बुलाया जाता है. एक इंटरव्यू में सोनम ने खुद बताया था कि ‘मेरी गर्दन बहुत लंबी है, इसलिए मेरे पापा मुझे जिराफ कह कर बुलाते थे, अब फ्रेंड्स् और फैमिली के लोग मुझे सीनियर कपूर कहते हैं.
अनुष्का शर्मा
अनुष्का शर्मा का नाम सुनकर भी हंसी आनी तय हैं. बचपन में अनुष्का को ‘नुष्केश्वर’ बुलाया जाता था. अनुष्का जब बड़ी हुईं तो इसी नाम को शॉर्ट कर नुष्की कर दिया गया. क्रिकेट पति विराट कोहली भी अनुष्का को नुष्की ही बुलाते हैं.
आलिया भट्ट
बॉलीवुड एक्ट्रेस आलिया भट्ट अब तो कपूर खानदान की बहू बन गई हैं. लेकिन अपनी मम्मी सोनी राजदान और महेश भट्ट के लिए आलू हैं. आपने सही सुना बचपन में गोलू-मोलू आलिया भट्ट को आलू कहकर बुलाया जाता है.
करिश्मा कपूर
रणधीर कपूर की लाडली बेटी करिश्मा कपूर को बचपन से लोलो कह कर बुलाया जाता है. ये नाम बॉलीवुड इंडस्ट्री में भी पॉपुलर है,लोलो कहने पर लोग भी समझ जाते हैं बात करिश्मा की हो रही है.
करीना कपूर
करीना कपूर को बेबो कहकर बुलाया जाता है. करीना भी बॉलीवुड और फैंस के बीच बेबो के नाम से पॉपुलर हैं.
<p>The post मजेदार है बॉलीवुड की हसीनाओ के निक नेम, कोई है नुष्की, कोई गुल्लू, कपूर खानदान की बहू का नाम सुन आ जाएगी हंसी first appeared on Gramin Media.</p>