उदयपुर झीलों की नगरी कहा जाता है और यहां पर बहुत सारे झील हैं. बहुत सारे झील उदयपुर की खूबसूरती को बढ़ाते हैं और लोग उदयपुर जाना जरूर चाहते हैं.
बॉलीवुड एक्टर और एक्ट्रेस को भी उदयपुर बहुत सुंदर लगता है और अभी कुछ समय पहले ही हार्दिक पंड्या ने उदयपुर में शादी रचाई थी. उदयपुर में राजा महाराजाओं के कई बड़े-बड़े महल है साथ ही साथ वहां पर कई छोटे और बड़े होटल से जो कि उदयपुर को खास बनाते हैं.
मात्र ₹6000 में IRCTC करा रहा है उदयपुर का सैर,जाने IRCTC के इस सबसे सस्ते टूर पैकेज के बारे में
इस साल आईआरसीटीसी उदयपुर के लिए साल का सबसे सस्ता टूर पैकेज गया है और सबसे बड़ी बात है कि मात्र 6000 में आपको रहने खाने से लेकर घूमने तक का सुविधा दिया जाएगा.
मात्र ₹6000 में IRCTC करा रहा है उदयपुर का सैर,जाने IRCTC के इस सबसे सस्ते टूर पैकेज के बारे में
आपको बता दें कि यह टूर पैकेज गुरुवार को दिल्ली से शुरू होगी और 7.35 में ट्रेन चलेगी. आप अपने बजट के हिसाब से अपना टूर पैकेज उठ कर सकते हैं. टूर पैकेज में डीलक्स और लग्जरी कैटेगरी है. आपको इसमें ₹5425 खर्च करने होंगे जिसमें आपको तीन रात और 4 दिन का घूमने का मौका मिलेगा.
Also Read:IRCTC लाया है सस्ते में कश्मीर के लिए टूर पैकेज, बहुत ही कम खर्च में घूम सकते हैं कश्मीर की इन खास जगहो पर
मात्र ₹6000 में IRCTC करा रहा है उदयपुर का सैर,जाने IRCTC के इस सबसे सस्ते टूर पैकेज के बारे में
आपको बता दें कि आपको इस टूर पैकेज में कई खास जगहों पर घूमने का मौका मिलेगा. ₹6000 में ही आपको रुकने के लिए स्टैंडर्ड होटल और साथ ही साथ कई जगहों पर ऐसी गाड़ी से सैर कराई जाएगी.