DC VS RCB Purple Cap: IPL Season 16 में फिर हुआ एक बार बढ़ा उलटफेर, LSG के इस घातक गेंदबाज के सर चड़ी पर्पल कैप। आईपीएल सीजन 16 (IPL Season 16) में शनिवार यानी कि 15 अप्रैल को डबल हेडर मुकाबला देखा गया। पहला मुकाबला आरसीबी और दिल्ली कैपिटल्स (DC VS RCB) के बीच हुआ तो वहीं दूसरे मुकाबले में लखनऊ की टीम और पंजाब की टीम (LSG VS PBKS) के बीच में जोरदार भिड़ंत देखने को मिली। पहले मुकाबले में आरसीबी ने दिल्ली को 23 रनों से करारी शिकस्त दी, दूसरे मुकाबले में पंजाब ने 2 विकेट से अपने नाम किया । हालांकि दोनों ही मुकाबलों में गेंदबाज और बल्लेबाज दोनों ने काफी अच्छा प्रदर्शन दिखाया तो वहीं पर्पल कैप की रेस में क्या हुआ है बदलाव आइए जानते हैं।
यह भी पढ़े:- प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ उठाने के लिए अभी करे इस तरीके से आवेदन, जल्द आएंगे खाते में 1,20,000 रूपए
गेंदबाजों के अच्छे प्रदर्शन के बाद पर्पल कैप की रेस हुयी दिलचस्प
मोहम्मद सिराज (Mohammad Siraj) ने दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) के खिलाफ 4 ओवर में गेंदबाजी कर दो विकेट लेने का काम किया तो वहीं उन्होंने इस दौरान दिल्ली के बल्लेबाजी क्रम के परखच्चे उड़ा दिए। उन्होंने अब तक खेले गए चार मुकाबलों में 7 विकेट लिए हैं, तो वहीं सिराज पर्पल कैप इस लिस्ट में छटवें (6th) नंबर पर पहुंच गए हैं। जबकि दूसरे नंबर पर 10 विकेट के साथ यूज़वेंद्र चहल अभी भी बने हुए हैं। इसके अलावा क्या हुआ है खिलाड़ियों में बदलाव आइए जानते हैं।
यह भी पढ़े:- कौन है इस सीजन में पहला IPL शतक लगाने वाले Harry Brook की गर्लफ्रेंड, जो खूबसूरती में देती है रश्मिका को भी मात
Tata IPL 2023 पर्पल कैप की रेस
मार्क वुड- 11 विकेट (LSG)
युजवेंद्र चहल – 10 विकेट (RR)
राशिद खान- 9 विकेट (GT)
अलजारी जोसेफ- 7 विकेट (GT)
अर्शदीप सिंह- 7 विकेट (PBKS)
<p>The post IPL Season 16 में फिर हुआ एक बार बढ़ा उलटफेर, LSG के इस घातक गेंदबाज के सर चड़ी पर्पल कैप first appeared on Gramin Media.</p>