तीसरे Test Match के दौरान इंडियन टीम को करना पड़ सकता है हार का सामना,जाने क्यों इस वक़्त भारत और ऑस्ट्रेलिआ की टेस्ट सीरीज स्टार्ट है जो तीसरी सीरीज है जो इनडोर में होनी थी 1 मार्च को इंदौर में खेला जाना है. इस मुकाबले से पहले टीम इंडिया के विकेटकीपर बल्लेबाज केएस भरत (Ks Bharat) ने यह खुलासा किया है कि उस दिन विकेट खेलने लायक नहीं है, जहां हमें अपने डिफेंस पर भरोसा करना है, क्योंकि इस वक्त ऋषभ पंत भी टीम में मौजूद नहीं हैं. ऐसे में विकेट के पीछे वह दमदार खेल दिखाने को पूरी तरह से तैयार हैं! आइये देखे पूरी डिटेल!
तीसरे Test Match के दौरान इंडियन टीम को करना पड़ सकता है हार का सामना,जाने क्यों
Read Also: 21 की उम्र में अपना हॉट एंड बोल्ड अंदाज दिखाने वाली मशहूर अदाकारा Avneet Kaur की मस्तमौला तस्वीरें
Ks Bharat ने कही ये बाते
इस वक्त चार मैचों की टेस्ट सीरीज में टीम इंडिया 2-0 से आगे चल रही है. ऐसे में केएस भरत (Ks Bharat) ने विकेटकीपर बल्लेबाज की भूमिका निभाते हुए तीन पारियां खेली है, जिनमें से 2 पारियों में तो वह जल्दी आउट होकर पवेलियन लौट गए लेकिन दूसरे मैच की दूसरी पारी में उन्होंने एक मैच विनिंग पारी खेली. ऐसे में उन्होंने प्रेस कॉन्फ्रेंस में अपने प्रदर्शन पर चर्चा करते हुए बताया कि “मैंने जिस तरह दिल्ली में खेला उसे देखकर मजा आ गया. मैं अपने डिफेंस पर भरोसा करता हूं.”
मुश्किल परिस्थिति में किया कमाल,देखे
आपको बता दें कि केएस भरत (Ks Bharat) ने दिल्ली टेस्ट की दूसरी पारी में भारत को जीत दिलाने के लिए तेजी से रन बनाया था और मुश्किल विकेट पर 23 रन नाबाद बनाएं. वो ऐसी परिस्थिति थी जब ऑस्ट्रेलियाई स्पिनर टीम इंडिया के खिलाड़ियों पर भारी पड़ रहे थे, लेकिन केएस भरत (Ks Bharat) ने उस परिस्थिति में भी लंबे- लंबे शॉट खेलने से अपने आप को पीछे नहीं रखा.
तीसरे Test Match के दौरान इंडियन टीम को करना पड़ सकता है हार का सामना,जाने क्यों
उन्होंने इस बारे में चर्चा करते हुए बताया कि
“रोहित ने मुझे बताया कि मैं दूसरी पारी में छठे नंबर पर बल्लेबाजी करूंगा और जब ऑस्ट्रेलिया ऑल आउट हो गया तब मैं बल्लेबाजी करने के लिए और टीम इंडिया में योगदान करने के लिए पूरी तरह से तैयार था.”