Desi Jugaad Viral Video: Indian Railway ने लगाया कमाल का देसी जुगाड़! ट्रैन की पटरी पर दौड़ा दिया ट्रक, देखे वीडियो। इन टावर वैगन को ट्रैक के साथ सड़क पर भी चलाया जा सकता है। साथ ही इनकी पार्किंग को लेकर भी कोई दिक्कत नहीं आती।
ये भी पढ़े- युवक ने देसी जुगाड़ से ईंट और सीमेंट से बना दिया कूलर, वीडियो देख आप भी रह जायेगे दंग
जुगाड़ों का देश कहा जाता है भारत
भारत को जुगाड़ का देश कहा जाता है जहा पर हर दूसरा काम जुगाड़ से ही पूरा होता है। दुनिया के देशों में जुगाड़ तंत्र की जब बात आती है, तब भारत का नाम भी जरूर लिया जाता है। आम आदमी से लेकर सरकार तक कठिन काम को जुगाड़ से सरल बना लेती है। हाल ही इसकी मिसाल भारतीय रेल ने पेश की है। रेलवे ने जुगाड़ टेक्नोलॉजी के जरिए रेल पटरी पर न केवल ट्रक चलाया, बल्कि वह उससे विकास संबंधी कई काम कर रहा है। रेल ट्रैक पर ट्रक देखने की बात तो दूर, अधिकतर लोग इस बारे में कल्पना भी नहीं करते। पर रेलवे का यह हालिया जुगाड़ देखकर आप दंग रह जाएंगे।
Indian Railway ने लगाया कमाल का जुगाड़
इस वायरल वीडियो में आप देख सकते है कैसे एक ट्रक रेलवे ट्रैक पर दौड़ रहा है ऐसे ही रेल ट्रैक पर ट्रॉली लगा ट्रैक्टर आवश्यकता के बाद हुआ आविष्कार है। यह ट्रक नहीं बल्कि रेलवे की खास टावर वैगन है। रेलवेकर्मी इसके जरिए बिजली की लाइन के तार का काम करते हैं। फिलहाल यह काम युद्ध स्तर पर जारी है और इसमें देरी न हो, लिहाजा रेलवे ने इनकी संख्या बढ़ाई। दरअसल, पहले ट्रक इस काम में नाकाफी साबित होते थे। ऐसे में पूर्व मध्य रेलवे ने ट्रक को टावर वैगन में बदल दिया।
Indian Railway ने लगाया कमाल का देसी जुगाड़! ट्रैन की पटरी पर दौड़ा दिया ट्रक, देखे वीडियो
ये भी पढ़े- बिना गैस और चूल्हे के शख्स ने धूप में ही बना लिया अंडे का ऑमलेट, वीडियो देख नहीं होगा आँखों पर यकीन
जानिए कैसे चलाया ट्रक को रेलवे ट्रैक पर
इन टावर वैगन को ट्रैक के साथ सड़क पर भी चलाया जा सकता है। साथ ही इनकी पार्किंग को लेकर भी कोई दिक्कत नहीं आती। प्रेस इन्फॉर्मेशन ब्यूरो (PEB) ने हाल ही में इन टावर वैगन का वीडियो जारी किया है, जिसमें रेल पटरियों पर ये टावर वैगन दौड़ते दिखाए गए हैं।
<p>The post Indian Railway ने लगाया कमाल का देसी जुगाड़! ट्रैन की पटरी पर दौड़ा दिया ट्रक, देखे वीडियो first appeared on Gramin Media.</p>