हर कोई चाहता है कि उसका बच्चा गोरा और खूबसूरत हो लेकिन भारत में एक ऐसी जगह है जहां पर गोरा बच्चा पैदा करना अभिशाप माना जाता है. अंडमान निकोबार दीप समूह में एक ऐसी जनजाति रहती है जो गोरा बच्चा पैदा करना बेहद गलत मानती है.
अक्सर ऐसा देखा जाता है कि किसी का बच्चा गोरा काला पतला लंबा या जैसा भी हो लोग बच्चे पैदा करने पर खुशी मनाते हैं लेकिन अंडमान की या जनजाति अगर घर में गोरा बच्चा पैदा होता है तो मानो कि मातम छा गया. इस जनजाति में गोरा बच्चा पैदा होते ही उसे मार दिया जाता है.
भारत के इस जगह पर गोरा बच्चा पैदा करना माना जाता है अभिशाप,गोरा बच्चा पैदा करने पर दी जाती है ऐसी सजा जानकर कांप जाएगी रूह
Also Read:Trending-news:”जहाज का खिड़की खोल दीजिए गुटका थूकना है” यात्री की बात सुनकर हंस पड़ी एयर होस्टेस,जानें पूरी खबर
अंडमान निकोबार दीप समूह पर जारवा नाम की एक जनजाति रहती है और यह लोग बच्चे पैदा होते ही बच्चे के रंग के आधार पर उसकी मौत तय कर देते हैं. अगर इस जनजाति में किसी महिला ने गोरा बच्चा पैदा कर दिया तो 5 मिनट के अंदर उस बच्चे को मार दिया जाता है.
भारत के इस जगह पर गोरा बच्चा पैदा करना माना जाता है अभिशाप,गोरा बच्चा पैदा करने पर दी जाती है ऐसी सजा जानकर कांप जाएगी रूह
इस जनजाति के लोगों के स्किन का रंग काफी डार्क होता है. यह जनजाति काफी लंबे समय से अंडमान निकोबार में रहती है और यह लोग आज भी जंगलों में रहते हैं और अपने नियम कानून को मानते हैं. यह लोग गोरे बच्चों को नफरत की नजर से देखते हैं.
जारवा जनजाति मूल रूप से अफ्रीका की है लेकिन 5000 साल पहले यह लोग अंडमान में आकर बस गए और तब से यही के जंगलों में अपना गुजारा कर रहे हैं. सरकार ने इस जगह को रिजल्ट घोषित कर दिया है और सरकार के अनुमति के बिना यहां आना जाना मना है. अनुमति के बाद एक साथ कई गाड़ियां इस इलाके में जाती है और अकेले यहां घूमने नहीं जाने दे जाता है.