बॉलीवुड और बंगाली सिनेमा में अपने खास अंदाज दर्शकों का दिल जीतने वाली मौसमी चटर्जी ने शादी के बाद फिल्मी करियर की शुरुआत की थी. उनका डेब्यू हिंदी से नहीं बल्कि बांग्ला फिल्म ‘बालिका वधु'(1967) से हुआ. जबकि रेखा ने 1966 में तेलुगू फिल्म ‘रंगुला रत्नम’ से अभिनय की शुरुआत की थी. बाद इन दोनों ही अभिनेत्रियों ने बॉलीवुड में सिक्का ऐसे जमाया कि हर कोई इनके साथ फिल्में करने को बेचैन रहता था. दोनों ने कई सारी फिल्में एक साथ की हैं लेकिन फिल्म ‘भोला-भाला’ के दौरान इनके बीच कुछ हुआ उसे फैंस आज तक नहीं भूल पाए हैं
इस फिल्म में बिगाड़ा दो पक्की सहेलियों का तालमेल,रेखा पर अमिताभ की एक्ट्रेस ने किया तंज, हो गया बड़ा हंगामा
Read Also: साउथ के कॉमेडी किंग ब्रह्मानंदम बेटा भी है टॉलीवूड के सुपरस्टार,क्या आप जानते हो कौन है
भोला-भाला साल 1978 में रिलीज हुई थी. इस फिल्म को डायरेक्टर सत्यपाल ने डायरेक्ट किया था. फिल्म में रेखा, मौसमी, राजेश खन्ना, जगदीप और देवेन वर्मा जैसे कलाकार मुख्य भूमिका में थे. फिल्म बॉक्स ऑफिस पर हिट रही. फिल्म की कहानी से लेकर इसके गाने भी काफी सुर्खियों में रहे. हालांकि फिल्म मौसमी और रेखा की कैट फाइट को लेकर कुछ ज्यादा ही चर्चे में रही है.
नेम टाइटल को लेकर मचा बवाल
दरअसल, जब ‘भोला-भाला’ का पोस्टर छपा तो, उस पोस्टर में मेकर्स ने इसके नेम टाइटल में रेखा का नाम मौसमी से पहले रखा था. बस क्या, ये बातें मौसमी को पसंद नहीं आईं और उन्होंने अपना सारा गुस्सा मीडिया के सामने उड़ेल दिया. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, रेखा का नेम प्लेट पहले आने पर मौसमी काफी बिगड़ गईं. इतना ही नहीं उन्होंने मेकर्स पर अपना नाम रेखा से आगे लिखवाने के लिए एक्सट्रा प्रेशर भी बनाया. हालांकि, उनके दबाव डालने का कोई असर नहीं हुआ
इस फिल्म में बिगाड़ा दो पक्की सहेलियों का तालमेल,रेखा पर अमिताभ की एक्ट्रेस ने किया तंज, हो गया बड़ा हंगामा
निर्माताओं को दिया अल्टीमेटम ?
जब इस बारे में मौसमी से एक इंटरव्यू के दौरान सवाल किया गया कि आपने ‘भोला-भाला’ के निर्माताओं को अल्टीमेटम दिया है तो उन्होंने इन खबरों को सिरे से खारिज कर दिया. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार अपनी सफाई देते हुए मौसमी इतनी बिगड़ गईं कि उन्होंने यहां तक डाला कि मैं अन्य हीरोइनों की तरह पब्लिसिटी की भूखी नहीं हूं. मैं नाम में नहीं, काम में विश्वास रखती हूं. जहां तक काम का संबंध है, मैं समझती हूं कि मैं रेखा से गई गुजरी नहीं हूं. फिर भी यह जरूरी है कि मेरा नाम उससे पहले दिया जाए. इसमें हर्ज भी क्या है
आगे उन्होंने ये भी कहा था कि जब फिल्म में दो हीरोइनें होती है, वहां ऐसी बातें ना चाहते हुए भी अपने आप ही पैदा हो जाती है. अगर निर्देशक इंसाफ पसंद हो तो ऐसे झगड़े खड़े ही नहीं होते. लेकिन ऐसे निर्माता-निर्देशक बहुत कम हैं जो दूसरों का दबाव कबूल न करके अपने मन में काम करें. मैंने इसीलिए भविष्य में दो हीरोइनों की फिल्मों में काम न करने का निश्चय किया है
एक मजेदार बात बता दें कि इस फिल्म और विवाद के बाद भी रेखा-मौसमी को एक साथ फिल्मों में देखा गया. इसके साथ ही दोनों ने अमिताभ बच्चन, धर्मेंद्र से लेकर जितेंद्र और संजीव कुमार, राजेश खन्ना सहित कई स्टार्स संग पर्दे पर रोमांस कर चुकी हैं. फिल्म मंजिल में मौसमी के साथ अमिताभ बच्चन को काफी पसंद किया गया था.