IPL Season 16 2023: PBKS VS GT के बिच खेले गए रोमंचक मैच में पंजाब पर भारी पड़ी गुजरात, अंतिम ओवर में तेवतिया ने चौका मर दिलाई जीत। कल शाम आईपीएल में गुजरात टाइटंस और पंजाब किंग्स के बीच मुकाबला खेला गया. दोनों टीमें अपना अंतिम मैच हार कर आ रही थी. इस मैच में गुजरात टाइटंस के कप्तान हार्दिक पंड्या ने टाॅस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था. पहले बल्लेबाजी करते हुए पंजाब किंग्स ने स्कोरबोर्ड पर 153 रन लगाया था जिसके जवाब में गुजरात टाइटंस ने 4 विकेट खोकर इस लक्ष्य को प्राप्त कर लिया.
यह भी पढ़े:- 65% सब्सिडी के साथ सरकार दे रही सौर ऊर्जा को बढ़ावा, जानिए आवेदन का तरीका और आवश्यक दस्तावेज
PBKS VS GT पंजाब के बल्लेबाजों ने किया निराश
टाॅस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी पंजाब किंग्स की शुरुआत बेहद ख़राब रही. सलामी बल्लेबाज प्रभसिमरन सिंह बिना खाता खोले पारी के दूसरे ही गेंद पर मोहम्मद शामी के शिकार बन गए. इसके तुरंत बाद कप्तान शिखर धवन भी 8 रन बनाकर आउट हो गए. लेकिन इसके बाद मैथ्यू शॉर्ट और भानुका राजपक्षे के बीच धीमी, लेकिन अच्छी साझेदारी हुई.
यह भी पढ़े:- IPL 2023 आज खेला जाएंगा मोहाली में पंजाब किंग्स बनाम गुजरात टाइटन के बिच रोमांचक मुकाबला, देखे समीकरण
अंत में शाहरुख खान की तेज तर्रार बैटिंग ने स्कोर को पहुंचाया 150 पार
जहां एक तरफ शाॅर्ट ने 36 रन बनाए तो दूसरी तरफ भानुका ने 20 रनों की पारी खेली. पंजाब किंग्स के की सबसे बड़ी समस्या यह रही कि उनके बल्लेबाज रन तो बना रहे लेकिन उनका स्ट्राइक रेट बहुत साधारण दिख रहा है. अंत में आकर शाहरुख खान ने 9 गेंद में 21 रन बनाए जिससे पंजाब किंग्स का स्कोर 150 के पार पहुंचा.
गुजरात टाइटन्स के गेंदबाजों ने दिखाया कमाल
PBKS VS GT गुजरात टाइटन्स के तरफ से सबसे सफल गेंदबाज मोहित शर्मा रहे. मोहित ने 4 ओवर में 18 रन देकर 2 सफलता प्राप्त की. इसके अलावा मोहम्मद शामी, जोसुआ लिटिल, अल्जारी जोसेफ और राशिद खान को एक-एक विकेट मिला.
PBKS VS GT अंतिम ओवर में आया मैच का निर्णय
154 रन के लक्ष्य का पिछा करने उतरी गुजरात टाइटंस की शुरुआत बेहतर रही. सलामी बल्लेबाज ऋद्धिमान साहा और शुभमन गिल के बीच 48 रन की साझेदारी हुई. साहा ने 30 रन बनाए तो शुभमन गिल ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 67 रन बनाए. बीच में साईं सुदर्शन ने 19 और डेविड मिलर ने 17 रन की पारी खेली. अंतिम में सैम करन ने शानदार गेंदबाजी को और मैच को सेकेंड लास्ट गेंद तक ले गए. लेकिन एक बार फिर से राहुल तेवतिया ने चौका लगाकर एक गेंद शेष रहते ही मैच जीता दिया.
<p>The post PBKS VS GT के बिच खेले गए रोमंचक मैच में पंजाब पर भारी पड़ी गुजरात, अंतिम ओवर में तेवतिया ने चौका मर दिलाई जीत first appeared on Gramin Media.</p>