इटावा जनपद के बसरेहर विकासखंड क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले गांव रिटौली में प्रधान मंगल सिंह की सड़क दुर्घटना में मौत होने के बाद रिक्त हुए प्रधान पद पर प्रशासन के द्वारा चुनाव कराया गया।
जिसमें 4 लोगों ने प्रधान पद के लिए दावेदारी ठोकी 2 मार्च को प्रधान पद के लिए गांव रिटौली में हुआ उसके अंतर्गत आने वाले मजरा भदामाई व रिटौली में बने प्राथमिक पाठशाला में बनाए गए पोलिंग बूथ 147,138,139 पर पंचायत क्षेत्र के 1923 मतदाताओं को मतदान करना था।
जिसमें दोपहर दो बजे तक पचास प्रतिशत से अधिक मताधिकार का प्रयोग कर चुके थे।
सुरक्षा की दृष्टि से पोलिंग बूथों पर चप्पे-चप्पे पर पुलिस फोर्स को तैनात किया गया तो वही पिछले चुनाव में हुए उपद्रव से सबक सीखकर पुलिस ने पोलिंग बूथ से दो सौ मीटर पहले ही आने जाने वाले वाहनों को रोक दिया और सिर्फ मतदान करने वाले व्यक्तियों को ही पोलिंग बूथ के दो सौ मीटर के घेरे के अंदर प्रवेश करने दिया।
इटावा जिला अधिकारी अवनीश कुमार राय एवं एसएसपी संजय कुमार वर्मा एक दर्जन से अधिक गाड़ियों के काफिले के साथ गांव रिटौली में पहुंचे और उन्होंने सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया,तो वही पोलिंग बूथ के अंदर जाकर उन्होंने मतदान की स्थिति को भी परखा वही मतदान करने आ रहे मतदाताओं से उन्होंने मतदान केंद्र के बारे में जानकारी ली और प्रशासन के द्वारा की गई व्यवस्था के बारे में मतदाताओं से पूछा।
पोलिंग बूथ पर किसी भी तरह की कोई भी उपद्रव या अन्य कोई परेशानी ना हो इसके लिए वहां पर एसडीएम सदर विक्रम सिंह राघव इटावा सिटी एसपी कपिल देव चकरनगर क्षेत्र अधिकारी, सैफई क्षेत्राधिकारी नागेंद्र पाठक इटावा सदर तहसीलदार सहित आला अधिकारी गण भी मौजूद रहे वही पीएसी की बटालियन एवं बसरेहर चौबिया भरथना चकरनगर के थाना प्रभारी अपनी पूरी पुलिस फोर्स के साथ सुरक्षा की दृष्टि से जगह-जगह नियुक्त मौजूद रहे।
रिटोली ग्राम पंचायत के उपचुनाव की पूरी बागडोर इटावा सदर एसडीएम विक्रम सिंह राघव के हाथों में सौंपी गई थी जिन्होंने सुबह सात बजे से मौके पर मौजूद रहकर शांति पूर्ण रूप से चुनाव को संपन्न कराया। पूरी पुलिस सुरक्षा के साथ उच्च अधिकारियों के आदेश अनुसार मौके पर एसडीएम सैफई के साथ इटावा जनपद के बड़े अधिकारी भी मौजूद रहे और शाम पांच बजे पूर्ण रूप से शांतिपूर्ण तरीके से चुनाव को संपन्न कराया गया, रिटौली ग्राम पंचायत में शाम पांच बजे तक 1923 मतदाताओं में से 1347 ने अपने मतदान का प्रयोग किया है जिस पर 70.4 प्रतिशत रिटौली ग्राम पंचायत के तीनों बूथों पर शांति पूर्ण मतदान संपन्न हुआ।
रिपोर्ट : सौरभ द्विवेदी