अमिताभ बच्चन और रेखा का रिश्ता किसी से छुपा नहीं है. बॉलीवुड के गलियारों में आज जब भी प्यार मोहब्बत की बातें होती है तो एक बार जरूर रेखा और अमिताभ का नाम लिया जाता है. रेखा अमिताभ बच्चन और जया बच्चन का लव ट्रायंगल हमेशा घूमता रहता है आज भी कई बार रेखा के जुबान पर अमिताभ बच्चन का नाम आ जाता है.
अमिताभ की अनुपस्थिति में डिनर पर रेखा को इनवाइट कर जया ने कह दी ऐसी बात,फिर हमेशा के लिए टूट गया रेखा-अमिताभ का रिस्ता
Also Read:Bollywood:कपिल शर्मा शो में चंदू चाय वाली की पत्नी है चाय से भी ज्यादा हॉट, ग्लैमरस अंदाज से देती है बॉलीवुड एक्ट्रेसेस को मात
आपको बता दें कि जया बच्चन ने एक बार रेखा को डिनर पर इनवाइट किया और उस समय अमिताभ बच्चन कहीं और गए हुए थे.आपको बता दें कि इस निधि डिनर पार्टी में क्या हुआ यह तो साफ तौर पर कह पाना मुश्किल है लेकिन रिपोर्ट की मानें तो जब जाने रेखा को रात के खाने पर बुलाया और इस पर चर्चा करने का फैसला किया.
अमिताभ की अनुपस्थिति में डिनर पर रेखा को इनवाइट कर जया ने कह दी ऐसी बात,फिर हमेशा के लिए टूट गया रेखा-अमिताभ का रिस्ता
आपको बता दें कि उन्होंने कहा कि मिसेज बच्चन ने उन्हें रात के खाने पर इनवाइट किया था और यह सोचकर कि कोई बहस होगी वह बस तैयार हो गई हालांकि ऐसा कुछ नहीं हुआ.
रेखा ने जानकारी देते हुए कहा कि जया को रिश्ते से तब तक कोई आपत्ति नहीं थी जब तक वह सोचती थी कि उनका पति केवल प्रेम कर रहा है लेकिन जब उन्हें एहसास हुआ कि उनका पति इमोशनली रूप से किसी और से जुड़ा है तो यह बात उन्हें हर्ट करने लगा.
उसके बाद जया बच्चन ने रेखा को डिनर पर इनवाइट किया और उसके बाद मेरे जाने से पहले उन्होंने मुझे यह बताना सुनिश्चित किया कि चाहे कुछ भी हो जाए मैं अमिताभ को कभी नहीं छोडूंगी.
रेखा वहां से चली गई लेकिन उसके बाद उन्होंने कभी भी अमिताभ बच्चन से बात नहीं किया और दोनों का रिश्ता वहीं पर हमेशा के लिए खत्म हो गया.