IPL 2023 Season 16: कल खेले गए IPL के 36वें मैच में KKR के बल्लेबाजों ने जमकर की RCB के बॉलर की कुटाई, जेसन रॉय ने एक ओवर में जड़े 4 छक्के। आईपीएल 2023 (IPL 2023) के 36वें मुकाबले में आज रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) की टीम के सामने कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) की टीम है। इस मैच में आरसीबी (RCB) की कप्तानी कर रहे विराट कोहली ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया। हालांकि केकेआर (KKR) के स्टार बल्लेबाज जेसन रॉय ने विराट के इस फैसले को गलत ठहरा दिया और पावरप्ले में जमकर रन कूटे। इस बल्लेबाज ने पावरप्ले के आखिरी ओवर में जमकर रन कूटे।
यह भी पढ़े:- PM Awas Yojana के आवेदन की तारीख में हुई बड़ोतरी, जानिए किसे मिलेंगा योजना लाभ
शाहबाज अहमद ने खाये 1 ओवर में 4 छक्के
आरसीबी (RCB) के लिए छठा ओवर शाहबाज अहमद लेकर आए। इस ओवर के पहली गेंद पर एन जमदीशन ने सिंगल लेकर जेसन रॉय को स्ट्राइक दी। यहां से रॉय ने अगली तीन गेंदों पर 3 छक्के ठोक दिए। इसके बाद शाहबाज अगली गेंद डॉट फेंकने में कामयाब रहे। लेकिन ओवर की आखिरी गेंद पर रॉय ने शाहबाज की गेंद को एक बार मैदान के बाहर मारा। ये आईपीएल 2023 (IPL 2023) का चौथा सबसे महंगा ओवर था। शाहबाज को इसके बाद पूरे मैच में बॉलिंग नहीं मिली।
यह भी पढ़े:- PM Kisan Yojana की 14वी किस्त जल्द आएँगी किसानों के खाते में देखे डिटेल्स
आईपीएल 2023 (IPL 2023) के 5 सबसे महंगे ओवर
- अर्जुन तेंदलुकर- 31 रन बनाम पंजाब किंग्स
- यश दयाल- 31 रन बनाम केकेआर ((KKR)
- उमरान मलिक-28 रन बनाम केकेआर (KKR)
- कैमरन ग्रीन- 25 रन बनाम पंजाब किंग्स
- शाहबाज अहमद- 25 रन बनाम केकेआर (KKR)
केकेआर (KKR) के बल्लेबाज ने जमकर बरसाए रन
इस मैच में केकेआर (KKR) ने कमाल की बल्लेबाजी करते हुए बोर्ड पर पूरे 200 रन लगाए। केकेआर (KKR) के बल्लेबाजों ने शुरू से ही कमाल की बल्लेबाजी की। जेसन रॉय (56) (Jeson Roy) ने पारी के पहले ही ओवर से तगड़े शॉट खेले। एन जमदीशन (N Jagdishan) ने भी 27 रन बनाए। वेंकटेश अय्यर (Venkatesh Iyer) ने 31 और नितिश राणा (Nitish Rana) ने 41 रनों की पारी खेली। इसके अलावा आखिर में आकर रिंकू सिंह (Rinku Singh) ने 18 रन की तेज तर्रार पारी खेली।
<p>The post कल खेले गए IPL के 36वें मैच में KKR के बल्लेबाजों ने जमकर की RCB के बॉलर की कुटाई, जेसन रॉय ने एक ओवर में जड़े 4 छक्के first appeared on Gramin Media.</p>