राम चरण की पत्नी उपासना के सामने स्वर्ग की अप्सरा भी फीकी तस्वीरों को देख नहीं होगा काबू। ब्लॉकबस्टर फिल्म ‘आरआरआर’ के अभिनेता राम चरण जहां फिल्मों में सिंह की तरह दहाड़ते और दुश्मनों को धूल चटाते नजर आते हैं। आरआरआर फेम राम चरण किसी पहचान के मोहताज नहीं हैं। हाल ही में आरआरआर के ‘नाटू नाटू’ गाने को बेस्ट सॉन्ग का अवॉर्ड मिला था और इस फंक्शन में राम चरण और उपासना एक साथ नजर आए थे। राम चरण एक्टिंग उनकी काबिलियत उनकी तगड़ी फैन फॉलोइंग से साबित होती है, लेकिन वह एक सफल अभिनेता होने के अलावा एक प्यारे पति भी हैं।
राम चरण की पत्नी उपासना के सामने स्वर्ग की अप्सरा भी फीकी तस्वीरों को देख नहीं होगा काबू। राम चरण अपनी पत्नी उपासना कामिनेनी से बेहद प्यार करते हैं और इसकी झलक अक्सर उनके सोशल मीडिया पोस्ट्स पर देखने को मिलती रहती है। उपासना एक बिजनेसवुमेन हैं, जबकि राम चरण एक्टर, अलग-अलग पेशे से होने के बावजूद उनका बंधन काफी मजबूत है। आरआरआर स्टार राम चरण ने दिसंबर, 2022 में अनाउंस किया था कि वो और उनकी पत्नी शादी के दस साल बाद प्रेग्नेंट हैं और वो जल्द पेरेंट्स बनने जा रहे हैं। उपासना ने, एक खास मौके पर सोशल मीडिया पर अपनी एक फोटो शेयर की जिसमें वो अपनी सास यानी राम चरण की मां के साथ हैं।
राम चरण की पत्नी उपासना के सामने स्वर्ग की अप्सरा भी फीकी तस्वीरों को देख नहीं होगा काबू
यह भी पढ़े :– जब योगा करने के बाद बाहर निकली Malaika Arora फिगर देख कर बूढ़े भी हो गए जवान
उपासना, शोभना कामिनेनी और अनिल कामिनेनी की बड़ी बेटी हैं। वह ‘अपोलो लाइफ’ की वाइस चेयरपर्सन और ‘बी पॉजिटिव मैगजीन’ की एडिटर-इन-चीफ हैं। अब जो तस्वीरें वायरल हो रही उसकी बात करे तो इस फोटो में आप देख सकते हैं कि उपासना कामिनेनी शरमा रही हैं, उनके गले में माला है, लाल दुपट्टा उन्होंने ओढ़ा हुआ है और उनकी सास उन्हें एक लिफाफा दे रही हैं। ये फोटो राम चरण की पत्नी की गोद भराई की लग रही है। बता दें कि फोटो में उपासना के चेहरे के निखार, उनके प्रेग्नेंसी ग्लो ने फैंस का दिल लूट लिया है और सभी उन्हें बधाई भी दे रहे हैं। राम और उपासना एक-दूसरे से कॉलेज में मिले थे और बहुत अच्छे दोस्त थे।
राम चरण की पत्नी उपासना के सामने स्वर्ग की अप्सरा भी फीकी तस्वीरों को देख नहीं होगा काबू
यह भी पढ़े :– अपनी शादी के समय बिल्कुल राजकुमारी लग रही थी नीता अंबानी शादी के बाद इतना बदल लुक देखें उस वक्त की खूबसूरत तस्वीरें…
राम चरण की पत्नी उपासना के सामने स्वर्ग की अप्सरा भी फीकी तस्वीरों को देख नहीं होगा काबू। राम चरण की फिल्म ‘मगधीरा’ के रिलीज के बाद से ही राम और उपासना एक-दूसरे को डेट करने लगे थे। फिर 11 दिसंबर 2011 को कपल ने हैदराबाद में सगाई की थी और इसके महज एक साल में दोनों ने शादी कर ली थी। वे 14 जून 2012 को एक इंटीमेट सेरेमनी में शादी के बंधन में बंधे थे। बता दे कि, दोनों अक्सर अपनी हैप्पी मैरिड लाइफ की झलकियां शेयर कर अपने फैंस के लिए कपल गोल्स सेट करते हैं। दोनों व्यवहार से बिल्कुल विपरीत हैं और फिर भी एक-दूसरे के साथ स्पेशल बॉन्ड शेयर करते हैं।