बैतूल के JH College में शिक्षकों और छात्रों द्वारा बड़े स्तर पर किया पौधारोपण,देखे विद्यार्थियों का उत्साह, पेड़ पौधे के बिना धरती का अस्तित्व ही खत्म हो जायेगा। पौधारोपण कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य शहर एवं आस पास के क्षेत्रों को प्रदूषण से दूर और हरा भरा रखना तथा पर्यावरण संरक्षण है। ताकि ग्लोबल वार्मिंग जैसा खतरा टाला जा सके। ग्लोबल वार्मिंग धरती के लिए एक बड़ी समस्या है।देखे कैसे बैतूल जिले के सरकारी महाविद्यालय में किया पौधरोपण!
बैतूल के JH College में शिक्षकों और छात्रों द्वारा बड़े स्तर पर किया पौधारोपण,देखे विद्यार्थियों का उत्साह
Read Also: दादा रहे 4 बार सरपंच माताजी रही थानेदार बिटिया ने UPSC क्लियर कर किया नाम रोशन पढ़े सुंदर Success Story
Jh Collage में मप्र शासन उच्च शिक्षा विभाग मंत्रालय के आदेश के परिपालन में प्राचार्य डॉ.राकेश कुमार तिवारी के संरक्षण में, राष्ट्रीय सेवा योजना के जिला संगठक डॉ.सुखदेव डोंगरे के मार्गदर्शन में एनएसएस और ईको क्लब द्वारा कार्यक्रम अधिकारी शीतल खरे इको क्लब की संयोजक डॉ.अल्का पांडे, वरिष्ठ एनएसएस स्वयंसवेक प्रवीण परिहार, दिपाली पांडे की उपस्थिति में 50 स्वयंसेवकों के द्वारा 21 पौधों जिसमें अशोक, गुडहल, आम, नीम, जाम और मोरछल्ली.के पौधों का रोपण कॉलेज परिसर और बालक छात्रावास परिसर में हाईटेक पद्धति से किया गया
बैतूल के JH College में शिक्षकों और छात्रों द्वारा बड़े स्तर पर किया पौधारोपण,देखे विद्यार्थियों का उत्साह
डॉ.राकेश तिवारी ने कहा कि पर्यावरण संरक्षण के लिए पौधारोपण महत्वर्पूण कार्य है। डॉ.सुखदेव डोंगरे ने कहा कि मुख्यमंत्री की मंशा अनुसारपौधों का रोपण किया जा रहा है। डॉ.अल्का पांडे ने कहा कि एनएसएस और ईका क्लब के सदस्य जन्मदिवस पर पौधों का रोपण करते हैं। पौधारोपण कार्यक्रम को सफल बनाने में बालकिशोर अमरूते, कोमल देशमुख, इस्तियाक अली, दामिनी मानकर, हिमांशु, रूपाली, नेहा, अमन, पूनम, भारती, कविता, सागर, सुमित, रितिक, आयुष, कुणाल, हर्षल, मुस्कान, देवेश का सराहनीय योगदान रहा और उन्होंने कहा की जब तक हो सके हम ऐसे ही हमारी प्रकृति की सेफ रखने के लिए अथत प्रयास करते रहेंगे!