Desi Jugaad Viral Video: अनपढ़ किसान ने कबाड़ से बना दिया खेतों की जुताई का यंत्र, मात्र 8 हजार खर्च में कर दिखाया यह कारनामा। भारत का जुगाड़ को देश का कहां जाता है। आवश्यकता ही आविष्कार की जननी है! यह कहावत को एक गरीब किसान ने सच कर दिखाया है। घर पर 2 भैंस बेचने के बाद भी किसान को खेती के लिए परेशानी हो रही थी। खेती की जुताई के लिए दूसरों के बैल मांगना पड़ता था। इससे परेशान किसान रमेश ने मात्र ₹8000 खर्च कर जुगाड़ से बना दी पावर टिलर। आइए जानते हैं जुगाड़ के बारे में…
ये भी पढ़े- ऑटो है या कार! शख्स ने लगाया कमाल का जुगाड़, वीडियो देख बड़े-बड़े इंजीनियर्स का घुमा दिमाग
अनपढ़ किसान ने कबाड़ से बना दिया खेतो की जुताई का यंत्र
जैसा कि आप सभी जानते हैं यह गरीब किसान ने जो चमत्कार कर दिखाया वह बड़े-बड़े इंजीनियर के भी बस की बात नहीं है, मात्र 3 हजार रूपये खर्च कर इस किसान ने देसी जुगाड़ से कबाड़ में पड़े स्कूटर को घर में ही खेतो की जुताई का यंत्र बना दिया। पेशे से वह किसान मोटर मैकेनिक है। यह यंत्र पावर टीलर दस गुणा कम दर पर खेतों की जुताई कर रहा है।ई लीटर पेट्रेल में दस कट्ठा जमीन अर्थात पांच घंटे की भरपूर जुताई इस मशीन से की जा सकती है। रमेश की यह मशीन पूरे गांव के लिए प्रेरणादायी बन गई है।
पढ़ा लिखा ने होने से नहीं मिली किसान को नौकरी
मात्र 10 साल की उम्र से ही वह किसान बजाज शोरूम में काम पर लग गया था । बाद में बजाज के दोपहिया वाहन की सेल्फ की गड़बड़ी ठीक करने पर उसको पुरस्कृत किया गया। नौकरी का भी ऑफर हुआ लेकिन पढ़ा-लिखा नहीं होने के कारण उसे नौकरी नहीं मिली। वह वापस अपना गांव आ गया और ऑन काल मोटरसाइकिल रिपेयिरंग का काम करता है।
अनपढ़ किसान ने कबाड़ से बना दिया खेतों की जुताई का यंत्र, मात्र 8 हजार खर्च में कर दिखाया यह कारनामा
ये भी पढ़े- Desi Jugaad सर्दी में बाइक पर ठण्ड से बचने का देसी जुगाड़, बस खर्च करना होगा मात्र 2 रूपये
मात्र 3 हजार के खर्च में कर दिया यह कारनामा
छोटे भाई द्वारा खेती के लिए दो भैंस बेच देने पर रमेश परेशान था। इसी उधेड़बुन में उसे पोर्टेबल पावर टीलर बनाने की एक तरकीब आई। इसके लिए सबसे पहले २० इंच बाय ४१ इंच का चेचिस बनाया। अब इंजन और हैंडल की जरूरत पूरी करने के लिए कबाड़ में तीन हजार रुपये में मिले स्कूटर का इंजन लगा दिया। गेयर बॉक्स, हैंडल और दोनों चक्कों को निकाल कर बनाए उस चेचिस में फिट कर दिया। बाद में उसे स्टार्ट कर चला कर देखने पर उसके मुताबिक पावर टीलर सही निकला।
<p>The post अनपढ़ किसान ने कबाड़ से बना दिया खेतों की जुताई का यंत्र, मात्र 8 हजार खर्च में कर दिखाया यह कारनामा first appeared on Gramin Media.</p>