TATA Punch को मिट्टी में मिला देगी Hyundai की न्यू SUV, लल्लनटॉप फीचर्स के साथ मॉडर्न लुक, माइलेज में निकली Alto से आगे भारत में Micro SUV सेगमेंट में Tata Punch की बंपर बिक्री को देखते हुए Hyundai Motor India आने वाले समय में अपनी Hyundai Casper एसयूवी लॉन्च कर सकती है, जो कि लुक और फीचर्स में जबरदस्त है। देखें डिटेल।
यह भी पढ़े-Mahindra Thar का रिटायरमेंट फिक्स कर देगी TATA की धाकड़ कार, 4X4 व्हील पावर के साथ दमदार इंजन, फीचर्स से करेगी Maruti का काम तमाम
Hyundai Casper SUV Launch
ह्यूंदै मोटर इंडिया आने वाले समय में एक नई एसयूवी कैस्पर लॉन्च कर सकती है, जो मुख्य रूप से माइक्रो एसयूवी सेगमेंट में टाटा पंच से मुकाबला करेगी। बीते दिनों कंपनी ने अपनी कॉम्पैक्ट एसयूवी ह्यूंदै वेन्यू फेसलिफ्टेड मॉडल लॉन्च की और फिर प्रीमियम एसयूवी ह्यूंदै टुसों की कीमत का भी खुलासा किया। अब आने वाले समय में एसयूवी सेगमेंट में अपनी स्थिति और ज्यादा मजबूत करने के वास्ते ह्यूंदै कैस्पर लॉन्च कर सकती है, जो कि किफायती कीमत में बेहतरीन लुक और फीचर्स वाली एसयूवी होगी।
यह भी पढ़े- Hyundai के खेमे में खलबली मचा देगा Blackbird का Sunroof वैरिएंट, किलिंग लुक और दमदार इंजन, कम कीमत में क्वालिटी फीचर्स से होगी लेस
Hyundai Casper SUV का शानदार डाइमेंशन्स
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो ह्यूंदै कैस्पर को K1 कॉम्पैक्ट कार प्लैटफॉर्म पर डिवेलप किया जाएगा, जिसकी लंबाई 3,595mm, चौड़ाई 1,595mm और ऊंचाई 1,575mm होगी। कैस्पर देखने में ह्यूंदै वेन्यू से इंस्पायर्ड होगी। casper को लांच करने के पीछे का उद्देश्य यह है कि माइक्रो साइज SUV में Tata Punch को ज्यादा तवज्जो मिल रहा है इसी वजह मार्केट में भी इसकी ज्यादा डिमांड बढ़ गयी है।
Hyundai Casper SUV का किलिंग लुक और डिज़ाइन
कैस्पर के लुक और फीचर्स की बात करें तो इसके फ्रंट में सिंगल स्लेट ग्रिल, राउंड शेप हेडलैंप, एलईडी डीआरएल, अग्रेसिव बंपर, सिल्वर फिनिश स्किड प्लेट और वाइड एयर डैम है। ह्यूंदै कैस्पर में डुअल टोन रूफ टेल्स, स्क्वॉरिश व्हील आर्चेज, मल्टी स्पोक अलॉय व्हील्ज के साथ ही ब्लैक प्लास्टिक क्लैडिंग देखने को मिलेंगी। देखने में यह बाकी एसयूवी से अलग है।
Hyundai Casper SUV का दमदार इंजन
ह्यूंदै कैस्पर के इंजन और पावर की बात करें तो इसमें 1.1 लीटर का नेचरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन देखने को मिलेगा, जो कि 69 पीएस तक की पावर जेनरेट कर सकेगा। वहीं, 1.2 लीटर नेचरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन 82bhp तक की पावर जेनरेट कर सकेगा। ह्यूंदै कैस्पर को 5 स्पीड मैनुअल और ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन ऑप्शन के साथ पेश किया जा सकता है।
Hyundai Casper SUV के लल्लनटॉप फीचर्स
वहीं, फीचर्स की बात करें तो इसमें डुअल टोन इंटीरियर, मल्टी फंक्शनल स्टीयरिंग व्हील, अडजस्टेबल हैंडरेस्ट, एंड्रॉइड ऑटो और एप्पल कार प्ले सपोर्ट वाला 8 इंच का टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम, कनेक्टेड कार टेक्नॉलजी, रिवर्स पार्किंग कैमरा, कीलेस एंट्री और डुअल एयरबैग्स समेत कई खास स्टैंडर्ड और सेफ्टी फीचर्स देखने को मिलेंगे।
<p>The post TATA Punch को मिट्टी में मिला देगी Hyundai की न्यू SUV, लल्लनटॉप फीचर्स के साथ मॉडर्न लुक, माइलेज में निकली Alto से आगे first appeared on Gramin Media.</p>