Hyundai Alcazar किलर लुक और बेहतरीन फीचर्स के साथ करेगी दबदबा कायम,अब 6 एयरबैग् के साथ Safari और XUV700 की छुट्टी। भारतीय कार बाजार में सेवन सीटर मॉडल्स की लगातार एंट्री हो रही है। ऐसे में बता दे कि, हुंडई के पास भी एक सेवन सीटर कार है जो आपको बेस वेरिएंट से ही 6 एयरबैग्स जैसे फीचर्स ऑफर करती है। यह Hyundai Alcazar एमपीवी है, जो आपको बेहतरीन फीचर्स ऑफर करती है। इस कार के बेस मॉडल की कीमत 16.10 लाख रुपए से और टॉप मॉडल की कीमत 21.10 लाख (एक्स शोरूम ) रुपए तक जाती है। इसका सीधा मुकाबला एम जी हेक्टर,टाटा सफारी और महिंद्रा एक्सयूवी700 जैसी कारों के साथ रहता है।
Hyundai Alcazar के स्पेसिफिकेशन
Hyundai Alcazar किलर लुक और बेहतरीन फीचर्स के साथ करेगी दबदबा कायम,अब 6 एयरबैग् के साथ Safari और XUV700 की छुट्टी। ऑटो कंपनी Hyundai ने हालहि में Alcazar का नया मॉडल लॉन्च किया हैं जो आगामी BS6 RDE नियमों का पालन करता हैं। कंपनी ने इस एसयूवी को नए और पावरउफुल डीजल इंजन के साथ पेश किया है। अल्कजार 6 सीटर है और लम्बाई 4500mm, चौड़ाई 1790mm और व्हीलबेस 2760mm है।
Hyundai Alcazar किलर लुक और बेहतरीन फीचर्स के साथ करेगी दबदबा कायम,अब 6 एयरबैग् के साथ Safari और XUV700 की छुट्टी
यह भी पढ़े :- 13 सालो से आम आदमी की पहली पसंद है ये कार, लाखों परिवारों का जीत चुकी दिल ,बैठते ही आएगी रईशों वाली फील
हुंडई अल्कजार के साथ 1 डीजल इंजन और पेट्रोल का ऑप्शन मिलता है। इसके डीजल इंजन 1493 सीसी while पेट्रोल इंजन 1999 सीसी का है। यह मैनुअल & ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन के साथ उपलब्ध है। इसके अलावा एसयूवी में आइडल स्टॉप एंड गो (ISG) फीचर मिलेगा, जिससे माइलेज बेहतर होगा। वेरिएंट और फ्यूल टाइप के आधार पर अल्कजार का माइलेज 20.4 किमी/लीटर है।
Hyundai Alcazar किलर लुक और बेहतरीन फीचर्स के साथ करेगी दबदबा कायम, अब 6 एयरबैग् के साथ Safari और XUV700 की छुट्टी
यह भी पढ़े :- Maruti की सस्ती कार ने कर दिया Creta की नाक में दम! धुंआधार बिक्री के साथ,फीचर्स देख हो जाएगा प्यार
इसके साथ ही इसमें तीन ड्राइव मोड्स (इको, सिटी और स्पोर्ट) दिए गए हैं। इसके फीचर्स की बात करे तो इसमें एंबिएंट लाइटिंग, बोस साउंड सिस्टम, बड़ा पैनोरमिक सनरूफ, Android Auto और Apple CarPlay के साथ 10.25 इंच की टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट स्क्रीन भी दी गई है। Alcazar में फ्रंट वेंटिलेटेड सीट्स, वायरलेस चार्जर और दूसरी रो में स्टोरेज के साथ आर्मरेस्ट जैसे फीचर्स हैं।