New Honda CB350 Launched: Honda ने लांच की नई एडवेंचर्स बाइक CB350, एडवांस फीचर्स के साथ 1 साल की स्टैण्डर्ड वारंटी, Better Than Classic 350. होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया ने देश में अपनी ऑन बोर्ड डायग्नोस्टिक यानि OBD2B कंप्लेंट 2023 H’ness CB350 और CB350RS बाइक को लॉन्च कर दिया है. ग्राहकों को कंपनी के बिगविंग डीलरशिप के जरिए इस बाइक की डिलीवरी इस महीने के अंत तक होने लगेगी
ये भी पढ़े- फट जायेगा Innova का ढोल! आ रहा है Bolero का नया लुक, कई एडवांस फीचर्स और माइलेज के साथ मात्र 9.48 लाख में ज्यादा…
Honda ने लांच की 2 एडवेंचर्स बाइक्स
भारत टू व्हीलर का सबसे बड़ा मार्केट है। यहां विश्व की सभी कंपनियां अपनी बेहतरीन टू व्हीलर्स को बेचती हैं। इनमें से होंडा भी एक है। होंडा की कई बाइक्स भारत में बेची जाती हैं। इसमें हौंडा सीबी 350 भी शामिल है। इसके दो मॉडल को भारत में बेचा जाता है, जिनका नाम Honda CB350RS और Honda CB350 है। इन दोनों बाइक को नए फीचर्स अपग्रेड के साथ लॉन्च किया गया है। आज हम इन्हीं दोनों नए मॉडल्स के बारे में जानने वाले हैं।
New Honda CB350 में मिल रहे है एडवांस फीचर्स
आपको जानकर बेहद हैरानी होगी कि नई हौंडा सीबी 350 आर एस में इमरजेंसी स्टॉप सिगनल जैसे फीचर्स को जोड़ा गया है। इसके अलावा इसमें स्मार्टफोन वॉइस कंट्रोल सिस्टम और डिजिटल एनालॉग इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर दिया गया है। इसमें टॉर्क कंट्रोलर और ट्रेक्शन कंट्रोल सिस्टम जैसे फीचर्स भी दिए गए हैं।
New Honda CB350 के एयर कूल्ड इंजन के बारे में
नई लांच हुई होंडा सीबी 350 में स्प्लिट सीट का ऑप्शन मिलने वाला है। इन दोनों बाइक्स में 350cc का एयर कूल्ड इंजन दिया गया है। यह इंजन 20 बीएचपी का पावर और 3000 rpm पर 30 एनएम का टॉर्क जनरेट करता है। इसमें 5 स्पीड गियर बॉक्स दिए गए हैं, जिसके साथ स्लीप एंड एसिस्ट क्लच का ऑप्शन मिलता है।
New Honda CB350 में मिल रही है 1 साल की वारंटी
होंडा अपनी दोनों बाइक्स में कई कस्टम ऑप्शंस देने वाली है। इसके अलावा इसमें आपको Cafe Racer और SUV किट भी दिया जाएगा। इन सभी एसेसरीज पर कंपनी 1 साल की स्टैंडर्ड वारंटी देगी।
ये भी पढ़े- JAWA और Bullet की पगड़ी उतारने आ गयी Keeway की सबसे सस्ती रेट्र्रो बाइक, कड़क फीचर्स के साथ मात्र 1.19 लाख में RX100 वाला…
New Honda CB350 की कीमत
बात करें इसकी कीमत की तो Honda CB350 RS के तीन वेरिएंट्स बाजार में उपलब्ध है, जिसकी कीमत 2.10 लाख रुपया एक्स शोरूम से शुरू होती है। वही Honda CB350RS की कीमत 2.15 लाख के एक्स शोरूम से शुरू होती है और इसके भी तीन वेरिएंट्स बाजार में बेचे जाते हैं।
<p>The post Honda ने लांच की नई एडवेंचर्स बाइक CB350, एडवांस फीचर्स के साथ 1 साल की स्टैण्डर्ड वारंटी, Better Than Classic 350 first appeared on Gramin Media.</p>