बाइक सेक्टर में आज के समय मे भी हीरो मोटर्स का धाक देखने को मिलता है वहीं दूसरी तरफ अगर बातें स्कूटर सेगमेंट की करे तो स्कूटर सेगमेंट में होंडा का बोलबाला देखने को मिलता है. स्कूटर सेक्टर में लोग हौंडा की स्कूटर खरीदना बेहद पसंद करते हैं.
हौंडा सेक्टर में एक से बढ़कर एक खूबसूरत और बेहतर फीचर्स वाले स्कूटर उपलब्ध है. कंपनी के द्वारा एक बार फिर से बेहतर वेरिएंट लॉन्च किया गया है. आज हम बात करने वाले हैं Honda Dio की.
Honda Dio ने बढ़ाई Activa की टेंशन,मात्र ₹2454 देकर आप इसे ला सकते हैं अपने घर,इसमें मिल रहे हैं यह तगड़े फीचर्स
Also Read:Hyundai की Alcazar ने उड़ाई Mahindra के XUV700 की नींद इन फीचर्स ने दी कड़ी मात
एक्टिवा को छोड़कर आज हम होंडा के एक खास और सुंदर स्कूटर के बारे में बताने वाले हैं. एक रिपोर्ट में चौंकाने वाले खुलासे हुए हैं और बताया गया है कि Honda Dio भारत में सबसे ज्यादा खरीदी जाने वाली स्कूटी बन गई है. तो आइए जानते हैं इस स्कूटी के बारे में विस्तार से
Honda Dio ने बढ़ाई Activa की टेंशन,मात्र ₹2454 देकर आप इसे ला सकते हैं अपने घर,इसमें मिल रहे हैं यह तगड़े फीचर्स
कीमत –
बैटरी होंडा के शानदार स्कूटर की कीमत की करें तो इसकी कीमत ₹71345 एक शोरूम कीमत में लॉन्च हुआ है. आप अगर इसके टॉप मॉडल को खरीदते हैं तो आपको ₹77344 देने होंगे. आप अगर चाहते हैं तो आपको EMi की भी सुविधा मिल जाएगी आप तो हर महीने ₹2454 भर सकते हैं.
जानिए इसकी फीचर्स –
अगर बता दें कि इसके फीचर्स की बात करें तो होंडा कंपनी कभी भी पीछे नहीं रहती है. हौंडा के इस नई स्कूटी की में भी काफी अच्छे फीचर्स मौजूद हैं. 109.51 cc Fan cooled, 4stock, SI इंजन के साथ-साथ इसमें 45 50 आरपीएम पर 9 एमएम का दौर भी मिल रहा है.
बात अगर इसके माइलेज की खरीद तो इसकी माइलेज 55kmpl का माइलेज देती है. बता दे कि इसके दोनों टायर्स में ड्रम ब्रेक का सपोर्ट में मिल रहा है. हौंडा के तरफ से एक और नया स्कूटी लॉन्च करने के बारे में भी जानकारी दिया गया है.