Honda Activa 6G अब 60 के माइलेज के साथ सिर्फ 11 हजार रुपये में ले आए घर , रोज-रोज नहीं मिलते ऐसे मौके। ऑटो सेक्टर में स्कूटर सेगमेंट में Honda की Activa स्कूटर को काफी पसंद किया जाता है। यह पिछले कई महीनों से कंपनी के Best Selling Two-Wheeler में से एक बना है। Honda को उसके बेहतर लुक और शानदार फीचर्स के लिए पसंद किया जाता है। यही नहीं यह कीमत में भी किफायती है। और कंपनी भी इस स्कूटर में पॉवरफुल इंजन के साथ ही ज्यादा माइलेज उपलब्ध कराती है।
Honda Activa के तीन वेरिएंट बाजार में उपलब्ध हैं। Honda Activa 6G के स्टैंडर्ड वेरिएंट यानी बेस मॉडल की कीमत की बात की जाए तो यह यह 73,359 रुपये की शुरूआती कीमत (Ex showroom) के साथ उपलब्ध है, जो जो ऑन-रोड होने पर 85,298 रुपये तक जाती है। ऐसे में अब अगर आप Honda Activa को खरीदना चाहते हैं। तो आज हम आपको बताते है हौंडा एक्टिवा के स्पेसिफिकेशन और फाइनेंस प्लान की डिटेल…
Honda Activa 6G अब 60 के माइलेज के साथ सिर्फ 11 हजार रुपये में ले आए घर , रोज-रोज नहीं मिलते ऐसे मौके
Honda Activa 6G के स्पेसिफिकेशन
Honda Activa 6G के स्पेसिफिकेशन की बात करे तो,कंपनी ने Honda Activa 6G में 109.51 cc का सिंगल सिलेंडर इंजन दिया है, जो 7.79 ps की पावर और 8.84 Nm का पीक टॉर्क जनरेट कर सकता है। इंजन के साथ ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन जोड़ा गया है। माइलेज की बात करें तो होंडा एक्टिवा 60 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देता है। माइलेज ARAI द्वारा प्रमाणित है। ब्रेकिंग सिस्टम के लिए इसके फ्रंट और रियर दोनों व्हील में ड्रम ब्रेक का कॉम्बिनेशन लगाया है।
यह भी पढ़े :- TMKOC: तारक मेहता शो की रोशन भाभी ने छोड़ा शो, कहा ‘कमरे में बुलाते थे’, ‘गंदे मैसेज भेजते थे प्रोड्यूसर असित मोदी , एक्ट्रेस ने लगाया यौन शोषण का आरोप
इसके साथ स्पोक व्हील और ट्यूबलेस टायर को जोड़ा है। वही कीमत की बात की जाए तो यह यह 73,359 रुपये की शुरूआती कीमत (Ex showroom) के साथ उपलब्ध है, जो जो ऑन-रोड होने पर 85,298 रुपये तक जाती है। अगर आप Honda Activa को खरीदना चाहते हैं। लेकिन आपका बाजार एक साथ इतनी चुकाने का नहीं है तो हम आपको इसके Finance Plan के बारे में बताते हैं, जिसके जरिए आप इसे 11 हजार रुपये Down payment देकर ले जा सकेंगे। बाकी की रकम को चुकाने के लिए आपको मामूली Monthly EMI देनी होगी।
Honda Activa 6G अब 60 के माइलेज के साथ सिर्फ 11 हजार रुपये में ले आए घर , रोज-रोज नहीं मिलते ऐसे मौके
यह भी पढ़े :- MI vs GT Dream 11 Prediction : इस मैच से पहले यहां जानिए क्या हो सकती है बेस्ट ड्रीम 11 टीम
Honda Activa 6G फाइनेंस प्लान
Honda Activa 6G के फाइनेंस प्लान की बात करे तो, इस स्कूटर को खरीदने के लिए आपको बैंक से 74,298 रुपये का Loan लेना होगा। अब आपको 11 हजार रुपये Down payment देनी होगी। बाकी की रकम चुकाने के लिए आपको 2,387 रुपये की Monthly EMI देनी होगी। बैंक का Loan चुकाने के लिए 3 साल का समय मिलेगा। बैंक लोन के साथ 9.7 फीसदी ब्याज दर से सालाना ब्याज (annual interest) देना होगा।
<p>The post Honda Activa 6G अब 60 के माइलेज के साथ सिर्फ 11 हजार रुपये में ले आए घर , रोज-रोज नहीं मिलते ऐसे मौके first appeared on Gramin Media.</p>