16 हजार रुपये डाउन पेमेंट कर घर लाए हीरो की चमचमाती बाइक Hero XPluse 200 , दमदार इंजन के साथ फीचर्स में भी बवाल। Hero XPluse 200 कंपनी की भारतीय बाजार में मौजूद एक ऑफरोड बाइक है। इस बाइक का डिज़ाइन बहुत आकर्षक है। कंपनी ने अपनी इस बाइक में दमदार इंजन लगाया है। जो ज्यादा माइलेज देने में सक्षम है। इस बाइक में कई एडवांस फीचर्स को भी इनस्टॉल किया गया है। हीरो एक्सपल्स 200 2 वेरिएंट में उपलब्ध है। भारतीय बाजार में एक्सप्लस 200 का सीधे तौर पर किसी बाइक से सीधा मुकाबला नहीं है। लेकिन इसकी सबसे करीबी प्रतिद्वंद्वी रॉयल एनफील्ड हिमालयन है।
Hero XPluse 200 के Specification
Hero XPluse 200 के स्पेसिफिकेशन्स की बात करे तो कंपनी की इस बाइक में 199 सीसी का इंजन लगा हुआ है। यह इंजन 8500 आरपीएम पर 18.04 पीएस की पावर और 6500 RPM पर 16.45nm का टॉर्क जेनरेट करने में सक्षम है। इसके साथ ही कंपनी इसमें कूलिंग सिस्टम भी उपलब्ध कराती है। कंपनी ने अपनी इस बाइक के इंजन को 5-स्पीड गियरबॉक्स के साथ जोड़ा है। वही कम्पनी ने इसके माइलेज को लेकर कंपनी का कहना है कि इसमें 49 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज मिल जाता है। 16 हजार रुपये डाउन पेमेंट कर घर लाए हीरो की चमचमाती बाइक Hero Xpluse 200 , दमदार इंजन के साथ फीचर्स में भी बवाल।
यह भी पढ़ें :- किलर लुक से मार्केट में बिजलिया गिरा रही है Toyota की दमदार कार,टॉप क्लास फीचर्स के साथ दमदार इंजन, ये तो Fortuner की बाप…
Hero XPluse 200 की कीमत
16 हजार रुपये डाउन पेमेंट कर घर लाए हीरो की चमचमाती बाइक Hero Xpluse 200 , दमदार इंजन के साथ फीचर्स में भी बवाल। इसके कीमत की बात करे तो देश के मार्केट में हीरो एक्सपल्स 200 की कीमत 1,38,496 से शुरू होती है और 1,52,100 तक जाती है। हीरो एक्सपल्स 200 2 वेरिएंट में उपलब्ध है जिसमें Hero Xpulse 200 4V शामिल है। Hero Xpulse 200 4V Rally Edition टॉप मॉडल है जिसकी कीमत 1,52,100 है। यह 5 रंगों में उपलब्ध है जिनमें व्हाइट, पैंथर ब्लैक, स्पोर्ट्स रेड, मैटे ग्रीन और मैटे ग्रे शामिल है। अब आइये जानते है इसपर मिलने वाले फाइनेंस प्लान की डिटेल
यह भी पढ़ें :- मार्केट में 3.39 लाख वाली Maruti की इस शानदार कार ने 34kmpl के माइलेज के साथ बाजार में बिखेरा जलवा, बनी Middle Class परिवारों की पहली पसंद बनी
Hero XPluse 200 पर मिलने वाला Finance Plan
16 हजार रुपये डाउन पेमेंट कर घर लाए हीरो की चमचमाती बाइक Hero Xpluse 200 , दमदार इंजन के साथ फीचर्स में भी बवाल। Hero Xpluse 200 पर मिलने वाला Finance Plan की बात करे तो कंपनी की आकर्षक लुक वाली ऑफरोडिंग बाइक Hero Xpluse 200 को खरीदने के लिए बैंक से आपको 1,40,247 रुपये का लोन मिल जाता है। यह लोन बैंक 36 महीनों के लिए उपलब्ध कराती है। लोन के मिल जाने के बाद आपको 16 हजार रुपये बतौर डाउन पेमेंट के रूप में कंपनी के पास जमा करना होता है। इस लोन को आप हर महीने 4,698 रुपये की डाउन पेमेंट करके चुका सकते हैं।