Hero Splendor मात्र 20 हजार रुपये में खड़ी करे घर के आंगन में जी हां फीचर्स भी कमाल के,ढ़ती महंगाई को देखते हुए आम आदमी के लिए कठिनाई बढ़ रही है। आज एक अच्छी बाइक खरीदने के लिए आपके पास कम से कम 70 हजार से 80 हजार रुपए होने चाहिए तो ही आप एक अच्छी दिखने वाली और एक दमदार परफॉर्मेंस देने वाली बाइक खरीद पाएंगे। ऐसे में आपको अपनी बहुत सी इच्छाओं को मारना पड़ेगा और दूसरे ऑप्शन्स देखने होंगे।
आज बाइक खरीदने के लिए आप बैंक से लोन ले सकते हैं परन्तु उसके लिए आपके पास एक बढ़िया सिबिल स्कोर होना अनिवार्य है, अन्यथा बैंक से आपको लोन नहीं मिलेगा। इन हालातों में अगर आप अपने लिए एक सैकंड हैंड बाइक (Hero Splendor Plus Bike) खरीदने की सोच रहे हैं तो यह खबर आपके लिए बहुत काम की है।
Second Hand Hero Splendor Plus
Hero Splendor मात्र 20 हजार रुपये में खड़ी करे घर के आंगन में जी हां फीचर्स भी कमाल के,वर्तमान में बहुत सी ऐसी वेबसाइट्स हैं जहां पर आप अच्छी कंडीशन वाली सैकंड हैंड बाइक और स्कूटर बहुत ही किफायती दामों पर खरीद सकते हैं। यदि आप ऑनलाइन नहीं खरीदना चाहते तो ऑफलाइन मार्केट में भी खरीद सकते हैं। या फिर आप bikes24.com, Bikedekho.com और droom.in जैसे कई अच्छे प्लेटफॉर्म्स पर बढ़िया बाइक खरीद सकते हैं।
यह भी पढ़िए: इस IAS Officer का नाम सुनते ही थर-थर कापते है सभी,आइये आपको बताये दबंग लेडी की Success Story
20,500 रुपए में Second Hand Hero Splendor Plus
यदि आप भी सैकंड हैंड हीरो स्प्लेंडर प्लस बाइक खरीदना चाहते हैं तो carandbike.com पर से खरीद सकते हैं। यह 2017 का मॉडल है जो अभी तक केवल 34,890 किलोमीटर चली हुई है। बाइक को फर्स्ट ओनर के द्वारा बेचा जा रहा है। ब्लैक कलर की इस बाइक को दिल्ली के नंबर पर रजिस्टर करवाया गया है और वहीं की लोकेशन पर उपलब्ध है। इस बाइक को बेचने के लिए मात्र 20,500 रुपए की कीमत निर्धारित की गई है।
यह भी पढ़िए: सारा अली खान ने बनाये इन 5 लोगो के साथ रिश्ते सामने आयी अनदेखी तस्वीरें
कैसे खरीदें
इसके लिए आपको carandbike.com वेबसाइट को ओपन करना होगा, इसके बाद आप Used Bike सेक्शन पर जाकर पुरानी बाइक सर्च करें और अपनी लोकेशन और बजट को सलेक्ट करें। तुरंत ही आपकी स्क्रीन पर ढेरों सैकंड हैंड बाइक्स दिखेंगी जिनमें से आप अपनी पसंद से बाइक चुन सकते हैं।