इंडियन टू व्हीलर बाजार में कम्यूटर बाइक की सबसे ज्यादा डिमांड है। इस सेगमेंट में Hero Splendor Plus बाइक को काफी पसंद किया जाता है। कंपनी समय-समय पर अपनी इस बाइक में कुछ न कुछ नए अप्डेट्स करती रहती है। अब कंपनी ने Hero Splendor Plus बाइक को Matt Shield Gold कलर में पेश किया गया है।
सिर्फ 15 हजार में Hero Splendor Plus Matt Shield Gold,किलर लुक और तगड़े फीचर्स के साथ,देखिये बम्पर ऑफर
इसमें वही पुराना 97.2 सीसी का इंजन मिलता है। कंपनी ने अपनी बाइक हीरो स्प्लेंडर प्लस मैट शील्ड गोल्ड को देश के टू व्हीलर मार्केट में 74,396 रुपये की एक्सशोरूम कीमत पर उतारा है। इसकी ऑन रोड कीमत 88,628 रुपये रखी गई है। लेकिन इसे बिना 88 हजार रुपये खर्च किए भी खरीदा जा सकता है। आपको बता दें कि इसपर कंपनी ने आकर्षक फाइनेंस प्लान उपलब्ध कराया है जिसका लाभ उठाकर आप महज 9 हजार रुपये में अपनी इस बाइक को खरीद सकते हैं।
सिर्फ 15 हजार में Hero Splendor Plus Matt Shield Gold,किलर लुक और तगड़े फीचर्स के साथ,देखिये बम्पर ऑफर
नई Hero Splendor Plus Matt Shield Gold के फाइनेंस प्लान की डिटेल्स
Hero Splendor Plus Matt Shield Gold बाइक को खरीदने के बैंक 9.7 प्रतिशत की वार्षिक ब्याज दर पर 79,628 रुपये का लोन ऑफर करती है। उसके बाद 9 हजार रुपये बतौर डाउन पेमेंट कंपनी के पास जमा करना होता है। बैंक से यह लोन 3 वर्ष यानी कि 36 महीनों के लिए मिलता है और इसे चुकाने के लिए हर महीने 2,558 रुपये की ईएमआई बैंक के पास जमा करनी होती है।
इस बाइक में दमदार 97.2 सीसी का इंजन लगाया गया है। जोकि 8.02 bhp की अधिकतम पावर और 8.05 Nm का पिक टॉर्क जेनरेट करने में सक्षम है। इसके साथ 4-स्पीड गियरबॉक्स भी आपको मिलता है
और कंपनी इसमें ARAI द्वारा प्रमाणित 80.6 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज भी ऑफर करती है। इस बाइक का यूनिक कलर देखने में काफी शानदार लगता है।