Hero की Splendor अब बहुत ही स्मार्ट लुक के साथ करेगी छोरियो को दीवाना भुला देगी KTM ,हीरो मोटर्स की सबसे ज्यादा पॉपुलर बाइक Hero Splendor. अब नए अवतार में आ गई है. हाल ही में पेश हुई 2022 की टू व्हीलर बाइक निर्माता कंपनियों की सेल्स रिपोर्ट की माने तो. Hero Splendor सबसे ज्यादा बिकने वाली बाइक रहीं. हीरो स्प्लेंडर की बढ़ती डिमांड को देखते हुए. अब हीरो मोटर्स ने हीरो स्प्लेंडर को नए अवतार और नए लुक में पेश करने का फैसला कर डाला है.
Hero की Splendor अब बहुत ही स्मार्ट लुक के साथ करेगी छोरियो को दीवाना भुला देगी KTM
हीरो स्प्लेंडर को नए लुक में लॉन्च करते हुए इसका नाम Hero Splendor XTEC रखा है. अब हीरो स्प्लेंडर आपको एकदम नए लुक और नए डिजाइन में मिलने वाली है. साथ ही इसमें आपको पहले से ज्यादा बेहतर फीचर्स और इंजन मिलेगा. आइए आपको विस्तार से बताते हैं. हीरो मोटर्स की नई हीरो स्प्लेंडर एक्सट्रैक्ट में क्या कुछ फीचर्स और स्पेसिफिकेशन मिलने वाले है.
यह भी पढ़िए:बबिता जी रात भर का कितना करती है चार्ज इस सवाल का जवाब जान लोग हो रहे हैरान मुनमुन दत्ता ने दिया करारा जवाब
Hero Splendor Features
Hero की Splendor अब बहुत ही स्मार्ट लुक के साथ करेगी छोरियो को दीवाना भुला देगी KTM ,अबकी बार इस नई हीरो स्प्लेंडर में कई सारे एडवांस और एक्स्ट्रा फीचर्स मिलेंगे. स्मार्ट फीचर्स के तौर पर इसमें आपको ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, यूएसबी चार्जिंग पोर्ट, रियर टाइम माइलेज रीडआउट, कॉल एंड एसएमएस अलर्ट, डिजिटल कंसोल आदि जैसी सुविधाएं मिलेंगी.
Hero की Splendor अब बहुत ही स्मार्ट लुक के साथ करेगी छोरियो को दीवाना भुला देगी KTM
Hero Splendor XTEC के इंजन की बात करें तो. इसमें आपको 97.2 सीसी का सिंगल सिलेंडर इंजन दिया गया है. ये इंजन 8.02 पीएस की क्षमता के साथ साथ 8.05 एनएम का पीक टॉर्क जेनरेट करने में सक्षम रहेगा. माइलेज के मामले में ये बाइक आपको एक लीटर पेट्रोल में लगभाग 80.6 किलोमीटर की रेंज प्रदान करने में सक्षम रहने वाली है.
यह भी पढ़िए:सिर्फ 5.2 लाख रुपये में ले जाये 4-Star Safety के साथ SUV Car,Nissan Magnite पर 72 हज़ार का बम्पर डिस्काउंट
Hero Splendor कलर
इस नई हीरो स्प्लेंडर के कलर ऑप्शन की बात करें तो. Hero Splendor XTEC में आपको 4 कलर ऑप्शन उपलब्ध मिलेंगे. इसमें आपको टोरनाडो ग्रे Grey, स्पार्कलिंग बीटा ब्लू Blue, कैनवास ब्लैक Black और पर्ल वाइट White कलर ऑप्शंस उबलब्ध मिलेंगे.
Hero Splendor Price
HERO Splendor XTEC की कीमत की बात करें तो. इस बाइक की कीमत 76,346 रुपए से शुरू है. ऑन रोड होने के बाद इसकी कीमत 90,409 रुपये पड़ जाती है.